नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार को बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की आकस्मिक बैठक हुई.
जिसमें शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं पर दिल्ली पुलिस द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई को लेकर रोष व्यक्त किया. गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की घोर निंदा की और केंद्र सरकार से भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना ना होने की मांग की है.
सरकार से की ये मांग
साथ ही मांग किया कि अधिवक्ता को उचित पार्किंग, चैम्बर्स और मूलभत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं. इस मामले पर गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने जनपद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे को ज्ञापन सौंपा है.