नई दिल्ली: देश के पांचवें प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह की आज पुण्यतिथि है. उनका जन्म 23 दिसंबर 1902 को गाजियाबाद के नूरपुर गांव में हुआ था. आज के दिन यानी 29 मई 1987 को उनकी मृत्यु हो गई थी.
चौधरी चरण सिंह के विचार हमेशा जीवित हैं
चौधरी चरण सिंह किसानों के बड़े नेता थे. उन्होंने हमेशा गांव और किसानों की आवाज उठाई. उन्होंने 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक प्रधानमंत्री का पद भी संभाला. आज वे इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन चौधरी चरण सिंह के विचार हमेशा जीवित हैं.
ये भी पढ़ें- Chaudhary Charan Singh: किसान और गांव की आवाज थे चौधरी चरण सिंह, पढ़ें उनके विचार
पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) , भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रावक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) , भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह आदि किसान नेताओं ने किसान घाट पहुंचकर पुष्प अर्पित कर किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh ) को श्रद्धांजलि दी.