ETV Bharat / city

गाजियाबादः शटर काटकर मेडिकल शॉप में घुसे चोर, हजारों की नगदी लेकर फरार - गाजियाबाद पुलिस

गाजियाबाद में शटर काटकर मेडिकल शॉप में चोरी की वारदात सामने आई है. वहीं वारदात सीसीटीवी में कैद हो जाने के बावजूद गाजियाबाद पुलिस जांच करने नहीं पहुंची.

stolen in medical shop ghaziabad police hands empty
मेडिकल शॉप में चोरी
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 10:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में चोरों के हौसले लगातार बुलंद साबित हो रहे हैं. ताजा मामला लोनी इलाके से सामने आया है. जहां पर दवाई की दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी चोरी कर ली गई. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

सीसीटीवी में दिख रहा है कि दो चोर आते हैं और शटर का नीचे का हिस्सा तोड़ते हैं. एक चोर अंदर दाखिल होता है और अंदर जाकर वो दुकान के गल्ले में रखी हुई नगदी लेकर फरार हो जाता है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. दुकानदार का आरोप है कि अब तक शिकायत के बावजूद भी पुलिस अभी तक दुकान पर सीसीटीवी चेक करने नहीं आई है.

शटर काटकर मेडिकल शॉप में चोरी

बढ़ती वारदातों से लोग परेशान

कोरोना काल में जिस तरह से वारदातों की संख्या बढ़ रही है, उससे सर्दी में होने वाली वारदातें भी पीछे रह गई हैं. आमतौर पर सर्दियों के दिनों में ही इस तरह की वारदातें होती थी. लेकिन इस बार गर्मी के दिनों में भी बदमाशों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दे रखी है. हालांकि समय-समय पर पुलिस गिरफ्तारियां भी कर रही है. लेकिन जड़ से इन चोर-लुटेरों को पकड़ पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. जिससे लोग काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं.

किराना और मेडिकल शॉप में बढ़ी चोरियां

लॉकडाउन के दौरान एक बात सामने आई है, उसमें देखा गया है कि ज्यादातर किराना की दुकान और मेडिकल शॉप में घुसकर चोर चोरी कर रहे हैं. गल्ले में रखी हुई हजारों की नगदी लेकर चोर आसानी से फरार हो जाते हैं. ज्यादातर मामलों में सीसीटीवी होने के बावजूद चोर तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है. सवाल यह है कि रात में और दिन में पुलिस गश्त का दावा जरूर करती है. लेकिन चोर पुलिस से एक हाथ आगे कैसे निकल जाते हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में चोरों के हौसले लगातार बुलंद साबित हो रहे हैं. ताजा मामला लोनी इलाके से सामने आया है. जहां पर दवाई की दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी चोरी कर ली गई. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

सीसीटीवी में दिख रहा है कि दो चोर आते हैं और शटर का नीचे का हिस्सा तोड़ते हैं. एक चोर अंदर दाखिल होता है और अंदर जाकर वो दुकान के गल्ले में रखी हुई नगदी लेकर फरार हो जाता है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. दुकानदार का आरोप है कि अब तक शिकायत के बावजूद भी पुलिस अभी तक दुकान पर सीसीटीवी चेक करने नहीं आई है.

शटर काटकर मेडिकल शॉप में चोरी

बढ़ती वारदातों से लोग परेशान

कोरोना काल में जिस तरह से वारदातों की संख्या बढ़ रही है, उससे सर्दी में होने वाली वारदातें भी पीछे रह गई हैं. आमतौर पर सर्दियों के दिनों में ही इस तरह की वारदातें होती थी. लेकिन इस बार गर्मी के दिनों में भी बदमाशों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दे रखी है. हालांकि समय-समय पर पुलिस गिरफ्तारियां भी कर रही है. लेकिन जड़ से इन चोर-लुटेरों को पकड़ पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. जिससे लोग काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं.

किराना और मेडिकल शॉप में बढ़ी चोरियां

लॉकडाउन के दौरान एक बात सामने आई है, उसमें देखा गया है कि ज्यादातर किराना की दुकान और मेडिकल शॉप में घुसकर चोर चोरी कर रहे हैं. गल्ले में रखी हुई हजारों की नगदी लेकर चोर आसानी से फरार हो जाते हैं. ज्यादातर मामलों में सीसीटीवी होने के बावजूद चोर तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है. सवाल यह है कि रात में और दिन में पुलिस गश्त का दावा जरूर करती है. लेकिन चोर पुलिस से एक हाथ आगे कैसे निकल जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.