नई दिल्ली/गाजियाबाद : लॉकडाउन के दौरान गाजियाबाद जिला में वाहन चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. लोनी इलाके से एक वीडियो सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी स्कूटी एक दुकान के बाहर पार्क की. स्कूटी मालिक से गलती ये हो गई कि वो स्कूटी की चाबी स्कूटी में ही लगा कर भूल गया.
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
जैसे ही यह व्यक्ति स्कूटी पार्क कर पास वाले घर में जाता है, वैसे ही दुकान पर आया हुआ युवक स्कूटी स्टार्ट करता है मौके से स्कूटी समेत भाग निकलता है. घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दी गई है. वारदात लोनी के गिरी मार्केट इलाके की है. पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. आरोपी ने मास्क पहना हुआ था.
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना के बाद से लॉकडाउन में सुरक्षा पर सवाल भी उठ रहा हैं. लॉकडाउन के दौरान भी कैसे एक व्यक्ति चोरी की वारदात अंजाम देता है और फरार हो जाता है, लेकिन पुलिस उसे नहीं पकड़ पाती है.