नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में किराना की दुकानों में चोरी का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजीव कॉलोनी से सामने आया है, जहां किराना की दुकान में घुसे चोर ने हजारों की नकदी चोरी कर ली. चोरी करने का तरीका भी काफी अलग है. चोरी की घटना सीसीटीवी में नजर आ रही है.
सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि कैसे चोर दुकान के बाहर खड़ी एक सीढ़ी का इस्तेमाल करता है, सीढ़ी पर चढ़कर वो दुकान के ऊपरी हिस्से में लगी विंडो का शीशा तोड़ता है और अंदर दाखिल हो जाता है. अंदर दाखिल होने के बाद चोर हजारों की नकदी और कुछ सामान चोरी करता है.
दुकान के अंदर रखी सीढ़ी से वो वापस उसी विंडो की तरफ चढ़ता है और बाहर निकल कर फरार हो जाता है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. आरोपी की पहचान भी कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पिछले कुछ महीनों से किराना दुकान में चोरी की वारदातें काफी बढ़ गई है, जिसकी वजह से दुकानदार काफी डरे हुए हैं.