नई दिल्ली: मुरादनगर की महिला उन्नति सामाजिक संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने सफाई कर्मियों को माला पहनाकर और तिलक लगाकर उनका सम्मान किया. साथ ही उनकी आरती भी उतारी. इस दौरान उनके साथ उनकी संस्था से जुड़े लोग भी मौजूद थे. जिन्होंने सफाई कर्मियों का माला पहनाकर आभार व्यक्त किया.
संस्था की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा का कहना है कि सभी सफाईकर्मी अपने घर परिवार को छोड़कर दिन-रात कोरोना वायरस के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर पुरे शहर और हमारे गली मोहल्लो की साफ-सफाई का ख्याल रख रहे हैं.
साथ ही बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में यह भी देश के असली योद्धा है. इसलिए हमने सोचा इनका सम्मान करना चाहिए और यह हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी. इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत ने महिला उन्नति समाजिक संस्था की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा से की खास बातचीत.
हौसला अफजाई के लिए किया सम्मान
इसके साथ ही संस्था की अध्यक्ष ने इस सम्मान के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि जहां एक ओर पुलिस प्रशासन और डॉक्टरों की वाह-वाही हो रही है. वहीं दूसरी ओर एक वर्ग को अछूता छोड़ा जा रहा है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए महिला उन्नति समाजिक संस्था द्वारा इन कर्मचारियों का सम्मान कर इनका हौसला अफजाई करना है.