नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद (Ghaziabad News) जनपद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां भैंस चराने गए एक बच्चे की हिंडन नदी में डूबने से मौत हो गई है. हिंडन नदी (Hinden Rever) के पास एक युवक और एक बच्चा भैंस चराने के लिए गए थे. इसी दौरान नदी में अचानक बहाव तेज हो गया और दोनों बह गए.
युवक किसी तरह से नदी से बाहर आ गया. मगर बच्चा डूब गया. काफी तलाश के बाद 13 साल के इस बच्चे की लाश नदी में से बरामद कर ली गई है. हादसा कनावनी पुलिया के पास हुआ. बच्चे के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को सामान्य किया और लाश को नदी में से निकलवाया. इस मामले में पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच करेगी और पता करने का प्रयास करेगी कि बच्चे के डूबने के पीछे कोई और कारण तो नहीं था. इस मामले में लापरवाही इस बात की भी रही है कि बच्चे को युवक के साथ भैंस चराने के लिए क्यों भेज दिया गया. नदी के जिस जगह पर युवक और बच्चा पहुंचे थे, उस जगह पर जाने के लिए रोक भी लगाई हुई है.
ये भी पढ़ें : भैंस के आगे बांसुरी बजाने निकले नेता जी... ना गीत निकली ना आवाज
पहले भी हुए हैं हादसे
इससे पहले भी हिंडन नदी और नहर में इस तरह के हादसों की खबरें आती रहती हैं. लिहाजा प्रशासन और पुलिस पहले ही दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं कि नदी या नहर में किसी भी व्यक्ति का जाना मना है, लेकिन उसके बावजूद लोग नियमों को नहीं मानते हैं.