ETV Bharat / city

मोदीनगर: तहसील दिवस के आयोजन पर बिफरे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी

मोदीनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी तहसील दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्होंने आज तहसील दिवस में ज्ञापन इसलिए दिया है कि कल मोदीनगर तहसील में एसडीएम कोर्ट और क्षेत्राधिकारी कार्यालय में कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. इसके बावजूद आज तहसील में काम चल रहा है.

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 6:24 PM IST

tehsil-day-Tehsil Day organized in Modinagar tehsil campus ghaziabad -in-modinagar-tehsil-campus-despite-receiving-two-corona-positive-cases
मोदीनगर तहसील परिसर में कोरोना के दो मामले मिलने के बावजूद आयोजित किया गया तहसील दिवस- अनिल चौधरी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि कल तहसील परिसर में करोना के दो मामले मिलने के बावजूद आज तहसील परिसर में तहसील दिवस आयोजित किया जा रहा है. जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है और ना ही लोग मास्क लगा रहे हैं. इसकी शिकायत को लेकर उन्होंने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी

प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


आज मोदीनगर तहसील दिवस में तहसील बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मोदीनगर तहसील में दो कोरोना के मरीज मिलने के बावजूद तहसील दिवस आयोजित करने की शिकायत सहित तहसील परिसर में कर्मचारी द्वारा रिश्वत लिए जाने और व्यापक स्तर पर फैल रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की गई है.


अनिल चौधरी ईटीवी भारत से की बात


ईटीवी भारत को मोदीनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि उन्होंने आज तहसील दिवस में ज्ञापन इसलिए दिया है कि कल मोदीनगर तहसील में एसडीएम कोर्ट और क्षेत्राधिकारी कार्यालय में कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. इसके बावजूद आज तहसील में काम चल रहा है. जबकि सरकार के आदेश हैं कि कहीं पर भी कोरोना का कोई मामला मिलता है, तो उस जगह को 24 घंटे के लिए सील कर दिया जाता है.


तहसील में पनप रहा है भष्ट्राचार


अनिल चौधरी का कहना है कि कल तहसील परिसर में कोरोना के दो मामले मिलने के बावजूद आज यहां पर तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा है. उनको इस मामले की तहसीलदार द्वारा कोई सूचना भी नहीं दी गई थी. तहसील में कोरोना के दो मामले मिलने के बाद कल उन्होंने मौखिक रूप से तहसील को बंद रखने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया था. लेकिन आज उन्होंने यहां पर आकर देखा तो यहां पर तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जहां पर ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही लोग मास्क लगा रहे हैं. जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और बढ़ जाता है. इसलिए उन्होंने आज ज्ञापन में भविष्य में ऐसी घटना होने पर तुरंत तहसील को बंद करने की मांग के साथ ही तहसील में व्यापक स्तर पर फैल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ भी ज्ञापन सौंपा है. इसके बावजूद अगर भविष्य में फिर से ऐसी कोई घटना होती है, तो वह पूरा आंदोलन करने के लिए तैयार बैठे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि कल तहसील परिसर में करोना के दो मामले मिलने के बावजूद आज तहसील परिसर में तहसील दिवस आयोजित किया जा रहा है. जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है और ना ही लोग मास्क लगा रहे हैं. इसकी शिकायत को लेकर उन्होंने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी

प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


आज मोदीनगर तहसील दिवस में तहसील बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मोदीनगर तहसील में दो कोरोना के मरीज मिलने के बावजूद तहसील दिवस आयोजित करने की शिकायत सहित तहसील परिसर में कर्मचारी द्वारा रिश्वत लिए जाने और व्यापक स्तर पर फैल रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की गई है.


अनिल चौधरी ईटीवी भारत से की बात


ईटीवी भारत को मोदीनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि उन्होंने आज तहसील दिवस में ज्ञापन इसलिए दिया है कि कल मोदीनगर तहसील में एसडीएम कोर्ट और क्षेत्राधिकारी कार्यालय में कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. इसके बावजूद आज तहसील में काम चल रहा है. जबकि सरकार के आदेश हैं कि कहीं पर भी कोरोना का कोई मामला मिलता है, तो उस जगह को 24 घंटे के लिए सील कर दिया जाता है.


तहसील में पनप रहा है भष्ट्राचार


अनिल चौधरी का कहना है कि कल तहसील परिसर में कोरोना के दो मामले मिलने के बावजूद आज यहां पर तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा है. उनको इस मामले की तहसीलदार द्वारा कोई सूचना भी नहीं दी गई थी. तहसील में कोरोना के दो मामले मिलने के बाद कल उन्होंने मौखिक रूप से तहसील को बंद रखने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया था. लेकिन आज उन्होंने यहां पर आकर देखा तो यहां पर तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जहां पर ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही लोग मास्क लगा रहे हैं. जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और बढ़ जाता है. इसलिए उन्होंने आज ज्ञापन में भविष्य में ऐसी घटना होने पर तुरंत तहसील को बंद करने की मांग के साथ ही तहसील में व्यापक स्तर पर फैल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ भी ज्ञापन सौंपा है. इसके बावजूद अगर भविष्य में फिर से ऐसी कोई घटना होती है, तो वह पूरा आंदोलन करने के लिए तैयार बैठे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.