ETV Bharat / city

गाजियाबाद: टंकी के पानी से बीमार हुए 70 लोग, निगम ने भेजा टैंकर - Supply of water from tanker in Mahagunapuram Society

गाजियाबाद जिले के महागुनपुरम सोसायटी में सप्लाई वाला पानी पीने से 70 लोग बीमार हो गए थे. अब नगर निगम ने इस सोसायटी में पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की है. इसके लिए नगर निगम ने पानी के टैंकर भेजे हैं. वहीं दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों में से अधिकतर लोग अस्पताल से अपने घर वापस आ चुके हैं.

Tanker provided for drinking water in Mahagunapuram Society Ghaziabad
महागुनपुरम सोसायटी में टैंकर से कराई गई पीने के पानी की व्यवस्था
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 4:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: महागुनपुरम सोसायटी में सप्लाई वाला पानी पीने से 70 लोग बीमार हो गए थे. अब नगर निगम ने इस सोसायटी में पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की है. इसके लिए नगर निगम ने पानी के टैंकर भेजे हैं. दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों में से अधिकतर लोग अस्पताल से अपने घर वापस आ चुके हैं. RWA अध्यक्ष नवीन कुमार का कहना है कि 2 बुजुर्गों की हालत नाजुक है, जिनकी किडनी में इंफेक्शन हुआ है. उन्होंने बताया कि अब तक 100 लोगों को फूड प्वाइजनिंग, पेट दर्द, उल्टी आदि की शिकायत हुई है.

महागुनपुरम सोसायटी में टैंकर से कराई गई पीने के पानी की व्यवस्था

सीवर के पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं

सोसायटी से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पानी के सैंपल भी कलेक्ट किए हैं. जिनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि सोसाइटी के RWA अध्यक्ष नवीन कुमार ने आगे बताया कि यहां सीवर के पानी की निकासी की प्रॉपर व्यवस्था नहीं है. इसी वजह से सोसायटी और उसके आसपास पानी के सड़ने से बदबू आती रहती है. उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में लोगों की जान भी जा सकती है.

सैदुलाजाब : SDMC ने लगाया हाउस टैक्स कैम्प, सीनियर सिटीजन को मिली 30 प्रतिशत की छूट

डरे हुए हैं सोसायटी के लोग

माना जा रहा है कि सीवर के पानी के बैक मारने या किसी पेयजल के पाइप में लीकेज की वजह से टंकी का पानी दूषित हो गया होगा. हालांकि इसके लिए नगर निगम की टीम जांच कर रही है और समस्या का समाधान भी किया जा रहा है. मगर सोसायटी के लोग काफी डरे हुए हैं. फिलहाल सोसायटी के लोगों को कई दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: महागुनपुरम सोसायटी में सप्लाई वाला पानी पीने से 70 लोग बीमार हो गए थे. अब नगर निगम ने इस सोसायटी में पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की है. इसके लिए नगर निगम ने पानी के टैंकर भेजे हैं. दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों में से अधिकतर लोग अस्पताल से अपने घर वापस आ चुके हैं. RWA अध्यक्ष नवीन कुमार का कहना है कि 2 बुजुर्गों की हालत नाजुक है, जिनकी किडनी में इंफेक्शन हुआ है. उन्होंने बताया कि अब तक 100 लोगों को फूड प्वाइजनिंग, पेट दर्द, उल्टी आदि की शिकायत हुई है.

महागुनपुरम सोसायटी में टैंकर से कराई गई पीने के पानी की व्यवस्था

सीवर के पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं

सोसायटी से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पानी के सैंपल भी कलेक्ट किए हैं. जिनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि सोसाइटी के RWA अध्यक्ष नवीन कुमार ने आगे बताया कि यहां सीवर के पानी की निकासी की प्रॉपर व्यवस्था नहीं है. इसी वजह से सोसायटी और उसके आसपास पानी के सड़ने से बदबू आती रहती है. उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में लोगों की जान भी जा सकती है.

सैदुलाजाब : SDMC ने लगाया हाउस टैक्स कैम्प, सीनियर सिटीजन को मिली 30 प्रतिशत की छूट

डरे हुए हैं सोसायटी के लोग

माना जा रहा है कि सीवर के पानी के बैक मारने या किसी पेयजल के पाइप में लीकेज की वजह से टंकी का पानी दूषित हो गया होगा. हालांकि इसके लिए नगर निगम की टीम जांच कर रही है और समस्या का समाधान भी किया जा रहा है. मगर सोसायटी के लोग काफी डरे हुए हैं. फिलहाल सोसायटी के लोगों को कई दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.