नई दिल्ली/गाजियाबाद: स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा से बातचीत की. इस दौरान महापौर आशा शर्मा ने बताया कि जब शहर वासियों ने उनको शहर की सड़कों और नालियों को साफ करते देखा तो इससे लोग प्रोत्साहित हुए. उनके मन में यह ख्याल आया कि जब एक महिला शहर की साफ सफाई करने के लिए सड़कों पर उतर सकती है क्यों ना हम अपने घर के आसपास की सफाई स्वयं करें.
स्वच्छता को लेकर आगे आ रहे युवा
महापौर ने बताया कि जब वार्ड नंबर 54 में उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण को सफाई करनी शुरू की तो उस दौरान करीब 20 से 25 युवा उनके साथ जुड़े. यह आंकड़ा फिर लगातार बढ़ता गया और आज हर वार्ड में लोग आगे आकर शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग कर रहे है.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में प्रथम पायदान पर आने का विश्वास
महापौर का कहना था कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी गाजियाबाद स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में उत्तर प्रदेश में प्रथम पायदान पर आएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस वर्ष देश में गाजियाबाद की रैंकिंग पिछले वर्ष के मुकाबले सुधरेगी.