नई दिल्ली/गाजियाबाद: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में गाजियाबाद को प्रथम स्थान दिलाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम लंबे समय से कवायद कर रहा है. एक तरफ नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में जुटे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ नगर निगम आम जनता से भी महानगर को स्वच्छ बनाने में आगे आने की अपील कर रहा है.
इसी क्रम में गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने सभी पार्षदों के साथ स्वच्छता के संबंध में बैठक की. जिसमे लगभग सभी दलों के करीब 50 पार्षद उपस्थित रहे. महापौर ने सभी सम्मानित पार्षदों से गाजियाबाद नगर निगम में स्वछता सर्वेक्षण 2020 के लिए वोट डलवाने में सहयोग की अपील की.
महापौर ने तमाम पार्षदों को अपने वार्डो के स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों और विभिन्न अधिष्ठानों में सम्पर्क कर गाजियाबाद नगर निगम को नम्बर 1 बनाने में सहयोग करने को कहा है.
ऐप के जरिए वोट की अपील
महापौर ने सभी शहर वासियों से 'Swachh Survekshan 2020 Vote For Your City aap' को डाउन लोड कर अपने शहर के लिए वोट डालने की अपील की.
पिछले साल के मुकाबले इस साल भी स्वच्छता सर्वेक्षण में गाजियाबाद को प्रथम स्थान पर लाने के लिए महापौर कोई कसर नहीं छोड़ रही है. एक तरफ दिन में महापौर विभिन्न वार्डों में जाकर आम जनता से महानगर को स्वच्छ बनाने की अपील कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ रात के समय में अलाव पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि वे स्वच्छता ऐप को डाउनलोड कर गाजियाबाद के लिए वोट डालें.