नई दिल्ली/गाजियाबाद: सपा-बसपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सुरेश बंसल ने गाजियाबाद लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. सुरेश बंसल ने कहा कि चुनाव में उनका पहला मुद्दा विकास है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो हर समय जनता के लिए सर्व सुलभ रहेंगे. नामांकन के दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मुन्नी, सपा महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद जाटव और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर मौजूद थे.
मीडिया से बातचीत में सुरेश बंसल ने बताया कि चुनाव में उनका पहला मुद्दा विकास है. दूसरा मुद्दा शिक्षा है. इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधा, महिलाओं की सुरक्षा भी अहम मुद्दों में से एक है. सुरेश बंसल ने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि वे शुरू से हर समय जनता के लिए सर्व सुलभ रहेंगे.
मौजूदा सांसद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा वो कभी इलाके में लोगों से नहीं मिलते. उन्होंने लोगों का नाम तक नहीं पता. सुरेश बंसल ने ये तक कहा कि इससे पहले वो विधायक रह चुके हैं और विधायक होने के नाते वो लोगों के लिए एक मिस्ड कॉल पर हाजिर हो जाते थे.
स्थानीय उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप ही बताइए इतना बड़ा जनपद है. क्या पूरे जनपद में भारतीय जनता पार्टी को कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला. जो बाहर से उम्मीदवार ला रही है. इस बार जनता स्थानीय सांसद चाहती है.