ETV Bharat / city

चीनी मिलों के गंदे पानी से सीकरी फाटक गांव के लोग परेशान, फैल रही हैं कई बीमारियां - waste water

गाजियाबाद के मोदी नगर के लोग गंदे नाले के पानी और बदबू से परेशान हैं. हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि नाले का गंदा पानी अब लोगों के घरों में आने लगा है.

चीनी मिल से निकल रहा गंदा पानी
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 12:07 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 5:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदी नगर के सीकरी फाटक गांव के लोग गंदे नाले के पानी और बदबू से परेशान हैं. पीने के पानी की पाइप जगह-जगह से टूटी पड़ी है, जिसकी वजह से लोगों के घरों में नाले वाला गंदा पानी भी आ जाता है.

इस संबंध में स्थानीय नागरिकों ने बताया कि शुगर मिल से निकलने वाले सभी अपशिष्ट पदार्थ इसी गंदे नाले में बहाए जाते हैं. जबकि सरकार का आदेश है कि नालों में अपशिष्ट पदार्थ बहाने से पहले उनका शोधन करना जरूरी है, लेकिन अधिकारियों द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखकर नालों में अपशिष्ट पदार्थ बहाया जा रहा है.

चीनी मिल से निकल रहा गंदा पानी

बच्चों पड़ रहे हैं बीमार
गंदे नाले के पानी से लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. गंदे पानी के प्रयोग से बच्चों में कई प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं. इतना ही नहीं इस नाले की 6 साल से एक बार भी सफाई नहीं हुई है.

फैल सकती है महामारी
इसकी शिकायत कई बार गन्ना शुगर मिल के बड़े अधिकारियों से की गई, लेकिन मामले में अभी तक अधिकारियों ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्र में महामारी फैल सकती है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदी नगर के सीकरी फाटक गांव के लोग गंदे नाले के पानी और बदबू से परेशान हैं. पीने के पानी की पाइप जगह-जगह से टूटी पड़ी है, जिसकी वजह से लोगों के घरों में नाले वाला गंदा पानी भी आ जाता है.

इस संबंध में स्थानीय नागरिकों ने बताया कि शुगर मिल से निकलने वाले सभी अपशिष्ट पदार्थ इसी गंदे नाले में बहाए जाते हैं. जबकि सरकार का आदेश है कि नालों में अपशिष्ट पदार्थ बहाने से पहले उनका शोधन करना जरूरी है, लेकिन अधिकारियों द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखकर नालों में अपशिष्ट पदार्थ बहाया जा रहा है.

चीनी मिल से निकल रहा गंदा पानी

बच्चों पड़ रहे हैं बीमार
गंदे नाले के पानी से लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. गंदे पानी के प्रयोग से बच्चों में कई प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं. इतना ही नहीं इस नाले की 6 साल से एक बार भी सफाई नहीं हुई है.

फैल सकती है महामारी
इसकी शिकायत कई बार गन्ना शुगर मिल के बड़े अधिकारियों से की गई, लेकिन मामले में अभी तक अधिकारियों ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्र में महामारी फैल सकती है.

शुगर मिल से निकलने वाले गंदे नाले के कारण नारकीय जीवन बिताने को मजबूर हैं लोग :

गाजियाबाद : मोदी नगर स्थित सीकरी फाटक गांव के लोग गन्ना शुगर मिल के गंदे नाले के पानी और बदबू से परेशान है. यहां तक कि गंदे नाले का पानी लोगों के घर तक आता है. क्योंकि पीने के पानी का पाइप जगह-जगह से टूटा पड़ा हैं. जिसके कारण लोगों के घर में गंदा पानी आ रहा है.

इस संबंध में स्थानीय नागरिकों ने बताया कि शुगर मिल से निकलने वाला सभी अपशिष्ट पदार्थ इसी गंदे नाले में बहाया जाता है. जबकि सरकार का आदेश है कि नालों में अपशिष्ट पदार्थ बहाने से पहले उसका शोधन करना जरूरी है. लेकिन अधिकारियों द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखकर अपशिष्ट पदार्थों को नालों में बहाया जा रहा है.इतना ही नही गंदे नाली के पानी से लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसकी शिकायत कई बार गन्ना शुगर मिल के बड़े अधिकारियों से की गई है. लेकिन अभी तक अधिकारियों ने इस गंदे पानी को रोकने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. इतना ही नहीं गंदे पानी के प्रयोग से बच्चों में कई प्रकार की बीमारियां भी फैल रही है. लेकिन प्रशासन इसे रोकने की दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा.

कभी भी पनप सकता है आक्रोश :
 स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते अगर इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो क्षेत्र में महामारी फैल सकती है. क्योंकि जगह-जगह गंदे नाले का बदबूदार पानी फैला है. इतना ही नहीं इस नाले की 6 साल से कोई सफाई नहीं हुई है. अगर समय रहते समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में कॉलोनी के लोगों का धैर्य जवाब दे सकता है.
Last Updated : Jun 12, 2019, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.