नई दिल्ली/गाजियाबादः नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (National Capital Region Transport Corporation) के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह (Managing Director of NCRTC Vinay Kumar Singh) ने हाल ही में एलटीई कम्युनिकेशन नेटवर्क पर यूरोपीय ट्रेन कंट्रोल सिस्टम (ईटीसीएस) लेवल 2 सिग्नलिंग प्रणाली के साथ आरआरटीएस ट्रेनसेट की डायनेमिक टेस्टिंग की शुरुआत की. सिग्नलिंग प्रणाली की यह टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूर्ण हुई और ईटीसीएस-2 सिग्नलिंग सिस्टम और आरआरटीएस ट्रेनसेट ने तकनीकी अपेक्षाओं के अनुसार एक दूसरे के साथ ऑपरेट किया. यह डायनेमिक टेस्टिंग दुहाई डिपो में ट्रेन टेस्ट ट्रैक पर की गई. जहां एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक सभी निदेशकों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आरआरटीएस ट्रेनसेट पर सवार थे.
ऐसा विश्व में पहली बार है जब एलटीई कम्युनिकेशन बैकबोन पर स्टैंडर्ड ईटीसीएस सिग्नलिंग प्रणाली कार्य करेगी और यह एनसीआरटीसी द्वारा आरआरटीएस के परिचालन के लिए किया जा रहा है. विश्व स्तर पर ईटीसीएस टेक्नोलॉजी यूरोप और अन्य देशों में जीएमएस-आर कम्युनिकेशन नेटवर्क पर व्यापक रूप से कार्य कर रही है. हालांकि निकट भविष्य में अन्य आधुनिक तकनीकों के प्रयोग से जीएसएम-आर तकनीक अप्रचलित हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Rapid Rail Project: ऊपर सड़क पर सामान्य रहेगा ट्रैफिक, अंडर ग्राउंड होता रहेगा स्टेशन का निर्माण
ईटीसीएस सिग्नलिंग को कॉरिडोर के सभी आरआरटीएस स्टेशनों पर लगे प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) के साथ एकीकृत किया जाएगा. यह पीएसडी प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच एक ढाल प्रदान करके प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.