ETV Bharat / city

गाजियाबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को दबंगों ने पीटा, वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार - गाजियाबाद में छात्र को दबंगों ने पीटा

गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में मेरठ मार्ग पर एक छात्र का कॉलेज के पास कुछ लड़कों से मामूली बात पर विवाद हो गया था. दबंग लड़कों ने छात्र की जमकर पिटाई (student beaten up by miscreants in ghaziabad) की और इसके बाद वारदात का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 7:15 AM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में मेरठ मार्ग स्थित आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज की एक घटना है, जहां एक छात्र का कॉलेज के पास कुछ लड़कों से मामूली बात पर विवाद हो गया था. आरोप है कि यह दबंग लड़के छात्र को जबरन पास में चल रहे रैपिड रेल निर्माण के कंस्ट्रक्शन साइट पर ले गए, जहां उसकी जमकर पिटाई (student beaten up by miscreants in ghaziabad) की. इसके बाद आरोपियों ने पिटाई का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से छात्र माफी मांग रहा है और खुद को छोड़ने की बात कह रहा है, मगर आरोपियों को जरा सी भी रहम नहीं आती है. इनमें से एक आरोपी पहले उसे थप्पड़ मारता है फिर घूंसे उसे मारता है और बाद में मोटी रस्सी से भी पिटाई करता है. यह घटना कुछ दिन पहले की है. वारदात के बाद पीड़ित छात्रा अपने घर पहुंचता है और फिर डर की वजह से कॉलेज जाना बंद कर देता है. परिवार को कुछ समझ नहीं आया और ना ही पीड़ित छात्र ने कुछ बताया. बाद में जब वीडियो वायरल हुआ तो परिवार को घटना के बारे में पता चला.

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को दबंगों ने पीटा

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः प्रेमी को 5वीं फेल बताया तो नाबालिग बेटी ने प्रेमी संग मिलकर पिता को मार डाला

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि तीसरे की तलाश चल रही है. इतनी बेरहमी से छात्र को किस मामूली विवाद में पीटा गया यह अभी साफ नहीं हुआ है. लेकिन वीडियो काफी भयंकर है जिसमें दबंगों के हौसले साफ नजर आते हैं. गाजियाबाद पुलिस के एक स्पेशल टीम गठित कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही तीसरे आरोपी को भी पकड़ कर उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में मेरठ मार्ग स्थित आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज की एक घटना है, जहां एक छात्र का कॉलेज के पास कुछ लड़कों से मामूली बात पर विवाद हो गया था. आरोप है कि यह दबंग लड़के छात्र को जबरन पास में चल रहे रैपिड रेल निर्माण के कंस्ट्रक्शन साइट पर ले गए, जहां उसकी जमकर पिटाई (student beaten up by miscreants in ghaziabad) की. इसके बाद आरोपियों ने पिटाई का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से छात्र माफी मांग रहा है और खुद को छोड़ने की बात कह रहा है, मगर आरोपियों को जरा सी भी रहम नहीं आती है. इनमें से एक आरोपी पहले उसे थप्पड़ मारता है फिर घूंसे उसे मारता है और बाद में मोटी रस्सी से भी पिटाई करता है. यह घटना कुछ दिन पहले की है. वारदात के बाद पीड़ित छात्रा अपने घर पहुंचता है और फिर डर की वजह से कॉलेज जाना बंद कर देता है. परिवार को कुछ समझ नहीं आया और ना ही पीड़ित छात्र ने कुछ बताया. बाद में जब वीडियो वायरल हुआ तो परिवार को घटना के बारे में पता चला.

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को दबंगों ने पीटा

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः प्रेमी को 5वीं फेल बताया तो नाबालिग बेटी ने प्रेमी संग मिलकर पिता को मार डाला

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि तीसरे की तलाश चल रही है. इतनी बेरहमी से छात्र को किस मामूली विवाद में पीटा गया यह अभी साफ नहीं हुआ है. लेकिन वीडियो काफी भयंकर है जिसमें दबंगों के हौसले साफ नजर आते हैं. गाजियाबाद पुलिस के एक स्पेशल टीम गठित कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही तीसरे आरोपी को भी पकड़ कर उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.