नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर के बिसोखर रोड पर रेहड़ी पटरी लगाकर अपना गुजारा करने वाले मजदूर इन दिनों बेरोजगार बैठे हैं, अनलॉक में भी उन्हें दुकाने लगाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. ऐसे ही कुछ लोगों से ईटीवी भारत की टीम ने की बात.
4 से 5 महीने से बैठे बेरोजगार
ईटीवी भारत की टीम ने आनंद स्वरूप से बात की जो रोड पर कॉस्मेटिक की रेहड़ी लगाते हैं, उनका कहना है कि जब से अनलॉक शुरू हुआ है. दुकानदारों को दुकान खोलने की परमिशन मिल गई है, लेकिन रेहड़ी लगाने की परमिशन नहीं मिल पा रही है. ऐसे में घर का खर्चा निकालना बहुत मुश्किल हो गया है. 4 से 5 महीने से यही हाल है घर का गुजारा तक नहीं चल पा रहा है. इसलिए यह लोग प्रशासन से बजार लगाने की इजाजत देने की गुहार लगाने आए हैं.
पुलिस नहीं लगाने देती बाजार
लंकापुरी निवासी रमेश कुमार का कहना है कि पुलिस बाजार नहीं लगाने देती है. अगर हम लगा भी लें तो पिटाई करने की चेतावनी देती है. कम से कम 40 लोगों का घर इस बाजार से चलता है. इसके साथ ही श्रीपाल का भी यही कहना कि पुलिस के द्वारा बाजार नहीं लगाने दिया जाता है. वहीं राम कुमार भी बजार ना लग पाने के कारण परेशान हैं, घर का गुजारा कर पाना मुश्किल हो रहा है.