नई दिल्ली/गाजियाबाद: एसोसिएशन ऑफ फूड ऑपरेटर ने पुलिसकर्मियों पर होटल-ढाबों में खाना खाने के बाद पैसे न देने का आरोप लगाया है. इस पर अब एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का बयान सामने आया है.
दरअसल, एसोसिएशन ऑफ फूड ऑपरेटर नामक संस्था का एसएसपी को संबोधित एक शिकायती पत्र सामने आया है. जिसकी प्रतिलिपी सीएम योगी, डीजीपी सहित तमाम लोगों को भेजी गई है.
पुलिसवालों पर मुफ्तखोरी का आरोप
गाजियाबाद पुलिस पर मुफ्त में खाना मंगाने का आरोप लगा है, जिसका एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि थाने और चौकियों से मुफ्त में खाना मंगाया जाता है. इस पत्र में पुलिसवालों पर आरोप लगाया गया है कि दीपावली पर खरीदी गई मिठाई का भुगतान नहीं किया गया.
एसएसपी ने दिया बयान
पत्र के वायरल होने और पुलिस की फजीहत होता देख एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का बयान सामने आया है. एसएसपी ने कहा है कि किसी पुलिसकर्मी द्वारा ऐसा किया गया है तो उसकी शिकायत एसपी सिटी को दे सकते हैं.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर पुलिसकर्मियों पर ऐसा कोई बकाया है, तो बिल के साथ ब्यौरा एसएसपी कार्यालय में उपलब्ध कराएं. जिससे उसका भुगतान किया जा सके.