नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी औचक निरीक्षण करने पुलिस लाइन पहुंचे और यहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों का हाल जाना. एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को सलाह दी कि खांसी होते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
इसके अलावा पुलिस लाइन के बैरक से लेकर पार्किंग तक को एसएसपी ने अपनी मौजूदगी में सैनिटाइज करवाया. जिला में पहली बार सैनिटाइजेशन के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया और पुलिस लाइन परिसर को सैनिटाइज करवाया गया. इसके साथ ही एसएसपी ने चेक किया कि सभी पुलिसकर्मियों के पास सैनिटाइजर है या नहीं.
पुलिस रखना होगा सैनिटाइजेशन का ख्याल
दरअसल एसएसपी कलानिधि नैथानी जानते हैं कि इस समय रोड पर पुलिस कर्मी काफी मेहनत से काम कर रहे हैं और रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही को भी संभाल रहे हैं. ऐसे में पुलिस कर्मियों के सैनिटाइजेशन का ख्याल सबसे ज्यादा जरूरी है. एसएसपी ने इस बात को चेक किया कि सभी पुलिस कर्मियों के पास सैनिटाइजर मौजूद है या नहीं.