नई दिल्लीः कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर देशभर में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. वहीं अब प्रवासी मजदूरों को उनके अपने घरों तक पहुंचाने के लिए मंगलवार से चुनिंदा मार्गों पर 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. इसी को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
भारतीय रेल द्वारा चलाई गई ट्रेनों में से तीन ट्रेन का गाजियाबाद से होकर गुजरेगी. जिसको लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर पूरी निगरानी बरती जा रही है.
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है. कहा गया है कि ट्रेन आवागमन से पहले रेल पटरियों पर पैदल चलने वालों पर सख्ती से रोक लगाएं.