नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में आज महिलाएं किसी से पीछे नहीं हैं. शौर्य और हिम्मत का परिचय देने वाली नारी शक्ति एनडीआरएफ में भी लगातार अपनी सेवाएं देती आ रही है. महिला दिवस से पहले एनडीआरएफ कैंप में से महिलाओं के साहस और शौर्य की एक और खबर आई है. गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित एनडीआरएफ कैंप में महिला कर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गयी है.
देश में पहली बार ऐसा होगा कि एनडीआरएफ बटालियन में मौजूद महिला कर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन का भी काम करेंगी. महिला दिवस से पहले इन महिलाओं को पूरी तरह से रेस्क्यू के लिए ट्रेंड कर दिया गया है. इसके लिए स्पेशल ट्रेनिंग लगातार चल रही थी.
दुश्मन को मार गिराने की ताकत
इससे पहले एनडीआरएफ बटालियन में मौजूद महिला कर्मियों को दुश्मन को मार गिराने तक की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. देश और दुनिया में आने वाली किसी भी आपदा से निपटने के लिए अब एनडीआरएफ बटालियन में मौजूद ये महिला कर्मी पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं. एनडीआरएफ में मौजूद महिला कर्मी, इस ट्रेनिंग के पूरा होने के मौके को ही महिला दिवस के रूप में सेलिब्रेट करने की बात कह रही हैं.
एनडीआरएफ महिलाकर्मी बनी मिसाल
जाहिर है हिम्मत और साहस का परिचय देने वाली ये महिला एनडीआरएफ कर्मी एक और बड़ी मिसाल बन चुकी हैं. आपको बता दें, अब तक एनडीआरएफ द्वारा बड़े-बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन किए गए हैं. देश ही नहीं बल्कि नेपाल में आई त्रासदी में भी एनडीआरएफ की भूमिका काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रही थी. हाल ही में आई उत्तराखंड आपदा में भी सबसे पहले एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबादः साइबर सहायता केंद्र की हुई शुरुआत, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
एनडीआरएफ के पास हर तरह के रेस्क्यू ऑपरेशन इक्विपमेंट मौजूद हैं. एनडीआरएफ की रेस्क्यू ताकत में अब महिलाओं की ताकत जुड़ जाने से, यह ताकत दुगनी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली पुलिस का जागरूकता अभियान