नई दिल्ली/गाजियाबाद : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गाजियाबाद के पुलिस विभाग ने महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए तीन थाना क्षेत्रों में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों की शुरुआत की है. मुरादनगर, साहिबाबाद और कविनगर थाना क्षेत्र में खोली गई इन पुलिस चौकियों में सिर्फ महिला मामलों की सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: शादी में गया था पूरा परिवार, चोरों ने कर दिया घर साफ
इस दौरान गाजियाबाद की मेयर और स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे. वहीं एसएससी कलानिधि नैथानी ने बताया कि स्थानीय थानों में महिलाओं को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए इन महिला चौकियों की शुरूआत की गई है.
सभी थाना क्षेत्रों में शुरू हो सकती यह पहल
पुलिस विभाग ने फिलहाल तीन थाना क्षेत्रों में महिला चौकी की पहल को अमलीजामा पहनाया है लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य इलाकों मे भी इस तरह की चौकियां देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः गांजे के साथ पुलिस ने महिला समेत पांच को किया गिरफ्तार
महिला दिवस पर मिली सौगात
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती है ऐसे में महिला दिवस पर पुलिस अधिकारियों की यह कोशिश बेहद सराहनीय है.