नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में सपा-रालोद की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना गाइडलाइंस के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. सपा जिलाध्यक्ष राशिद मलिक समेत कई स्थानीय नेताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के साथ ही कोविड गाइडलाइंस के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
धौलाना विधानसभा के सपा प्रत्याशी असलम चौधरी के खिलाफ भी आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है. ये सभी मुकदमे मसूरी थाने में दर्ज किए गए हैं.
मसूरी इलाके के वेदांता फार्म हाउस में शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस दौरान कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अधिक संख्या में फार्म हाउस में कार्यकर्ता पहुंच गए. जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा. इसी दौरान धौलाना के प्रत्याशी असलम चौधरी भी वहां पहुंच गए. आरोप है कि उनके तमाम समर्थक बैनर-पोस्टर लेकर आए थे.
कार्यक्रम स्थल का एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ. जिसमें मीडियाकर्मी के साथ बदसलूकी की बात कही जा रही है. इसके बाद अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की चुनावी बस जब वेदांता फार्म हाउस से बाहर निकली तो कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. पुलिस कर्मियों का कहना है कि कुछ कार्यकर्ता जबरन दरवाजा खोलकर फार्म हाउस में दाखिल हो गए थे. जिसकी वजह से काफी भीड़ बढ़ गई.
इसे भी पढ़ें : जयंत ने पश्चिम में बंद किए भाजपा के लिए दरवाजे, अखिलेश ने सीएम योगी को बताया तमंचावादी
आयोजकों द्वारा इस भीड़ को काबू नहीं किया जा सका. इस कार्यक्रम के आयोजक सपा के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी और उपाध्यक्ष हिमांशु पाराशर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.