ETV Bharat / city

इंसानियत की मिसाल सोनी पंडित, दादी के निधन के बावजूद गरीबों को खाना बांटने निकले बाहर

author img

By

Published : May 15, 2020, 10:45 AM IST

मानव सेवा समिति के सदस्य सोनी पंडित ने मानवता की एक अनोखी मिसाल पेश की है. जिसकी चर्चा पूरे मुरादनगर क्षेत्र में हो रही है. मानव सेवा समिति आर्डिनेस फैक्ट्री के सदस्य सोनी पंडित के घर में उनकी दादी के निधन के बावजूद वो भरी दोपहरी में मजदूरों को खाना बांटने के लिए आए.

Soni Pandit distributed food to the poor
दादी के निधन के बावजूद गरीबों को खाना बांटने निकले बाहर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण संपूर्ण भारत देश में किया गया लाॅकडाउन काफी परेशानियां लेकर आया है, लेकिन इन परेशानियों के बीच भी लाखों हाथ सरकार के सहयोग और गरीब मजदूरों की सहायता करने के लिए आगे आ रहे हैं. उन्हीं लाखों हाथों में से एक है मानव सेवा समिति ऑडिनेंस फैक्ट्री, जो लाॅकडाउन के पहले दिन से लगातार गरीब मजदूरों के घर 2 वक्त का खाना पहुंचा रहे हैं.

दादी के निधन के बावजूद गरीबों को खाना बांटने निकले बाहर

इंसानियत की मिसाल

मानव सेवा समिति के सदस्य सोनी पंडित ने मानवता की एक अनोखी मिसाल पेश की है. जिसकी चर्चा पूरे मुरादनगर क्षेत्र में हो रही है. मानव सेवा समिति आर्डिनेस फैक्ट्री के सदस्य सोनी पंडित के घर में उनकी दादी के निधन के बावजूद वो भरी दोपहरी में मजदूरों को खाना बांटने के लिए आए.

ईटीवी भारत को मानव सेवा समिति ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सदस्य सोनी पंडित ने बताया कि उनकी दादी के निधन की वजह से गरीब मजदूरों में खाना बांटने में थोड़ा लेट हो गया, जिसका उन्हें दुख है.

'गरीबों को खाना खिलाना पहला कर्तव्य'

सोनी पंडित ने बताया कि उनकी दादी की उम्र 82 साल थी, जिनका निधन हो गया. लेकिन गरीब मजदूरों को खाना खिलाने उनका पहला कर्तव्य है. दादी की मौत हो जाना परमात्मा को मंजूर था, लेकिन गरीब मजदूरों को खाना खिलाना उनका कर्तव्य है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण संपूर्ण भारत देश में किया गया लाॅकडाउन काफी परेशानियां लेकर आया है, लेकिन इन परेशानियों के बीच भी लाखों हाथ सरकार के सहयोग और गरीब मजदूरों की सहायता करने के लिए आगे आ रहे हैं. उन्हीं लाखों हाथों में से एक है मानव सेवा समिति ऑडिनेंस फैक्ट्री, जो लाॅकडाउन के पहले दिन से लगातार गरीब मजदूरों के घर 2 वक्त का खाना पहुंचा रहे हैं.

दादी के निधन के बावजूद गरीबों को खाना बांटने निकले बाहर

इंसानियत की मिसाल

मानव सेवा समिति के सदस्य सोनी पंडित ने मानवता की एक अनोखी मिसाल पेश की है. जिसकी चर्चा पूरे मुरादनगर क्षेत्र में हो रही है. मानव सेवा समिति आर्डिनेस फैक्ट्री के सदस्य सोनी पंडित के घर में उनकी दादी के निधन के बावजूद वो भरी दोपहरी में मजदूरों को खाना बांटने के लिए आए.

ईटीवी भारत को मानव सेवा समिति ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सदस्य सोनी पंडित ने बताया कि उनकी दादी के निधन की वजह से गरीब मजदूरों में खाना बांटने में थोड़ा लेट हो गया, जिसका उन्हें दुख है.

'गरीबों को खाना खिलाना पहला कर्तव्य'

सोनी पंडित ने बताया कि उनकी दादी की उम्र 82 साल थी, जिनका निधन हो गया. लेकिन गरीब मजदूरों को खाना खिलाने उनका पहला कर्तव्य है. दादी की मौत हो जाना परमात्मा को मंजूर था, लेकिन गरीब मजदूरों को खाना खिलाना उनका कर्तव्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.