ETV Bharat / city

रिटायर्ड जज के बेटे की गोली लगने से मौत, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस - murder or suicide in ghaziabad

गाजियाबाद में गोली लगने से रिटायर्ड जज के बेटे की मौत (son of retired judge dead) हो गई. गोली लाइसेंसी रिवॉल्वर से चलने की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस आत्महत्या और हत्या की बात पता लगा रही है.

गोली लाइसेंसी रिवॉल्वर
गोली लाइसेंसी रिवॉल्वर
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 9:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में रिटायर्ड जज का बेटा घर में अपने कमरे में गोली लगी हालत में मिला, जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया. अस्पताल में युवक की मौत हो गई (son of retired judge dead). बताया जा रहा है कि युवक पिछले लंबे समय से डिप्रेशन में था. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है. गोली लाइसेंसी रिवाल्वर से चलने की बात कही जा रही है.


मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के जज एनक्लेव का है. बुधवार की सुबह 31 साल के संदीप यादव को उनके घर के कमरे में गोली लगी हालत में पाया गया. पुलिस को सूचना दी गई. साथ ही संदीप यादव को अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां पर संदीप की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लंबे समय से संदीप काफी डिप्रेशन में थे और अपने परिवार से भी कटे-कटे रहते थे. वह अपने कमरे में ही रहते थे और पूरे परिवार से ज्यादा बात नहीं किया करते थे. संदीप शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी है. माना जा रहा है कि यह सुसाइड का मामला है. हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिस रिवाल्वर से गोली चली है, वह लाइसेंसी बताई जा रही है. जांच की जा रही है कि लाइसेंस किसके नाम पर है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के राजौरी गार्डन में युवक की हत्या



काम को लेकर थी टेंशन

पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. अब तक की जानकारी के मुताबिक, संदीप के पास कोई काम नहीं था और उनके डिप्रेशन में रहने की वजह भी यही बताई जा रही है. जब यह घटना हुई उस समय बाकी के परिवार के लोग भी घर के दूसरे हिस्से में मौजूद थे. ऐसे में पुलिस इस बात पर जांच-पड़ताल कर रही है कि किसी और को गोली चलने की आवाज क्यों नहीं आई?

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में रिटायर्ड जज का बेटा घर में अपने कमरे में गोली लगी हालत में मिला, जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया. अस्पताल में युवक की मौत हो गई (son of retired judge dead). बताया जा रहा है कि युवक पिछले लंबे समय से डिप्रेशन में था. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है. गोली लाइसेंसी रिवाल्वर से चलने की बात कही जा रही है.


मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के जज एनक्लेव का है. बुधवार की सुबह 31 साल के संदीप यादव को उनके घर के कमरे में गोली लगी हालत में पाया गया. पुलिस को सूचना दी गई. साथ ही संदीप यादव को अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां पर संदीप की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लंबे समय से संदीप काफी डिप्रेशन में थे और अपने परिवार से भी कटे-कटे रहते थे. वह अपने कमरे में ही रहते थे और पूरे परिवार से ज्यादा बात नहीं किया करते थे. संदीप शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी है. माना जा रहा है कि यह सुसाइड का मामला है. हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिस रिवाल्वर से गोली चली है, वह लाइसेंसी बताई जा रही है. जांच की जा रही है कि लाइसेंस किसके नाम पर है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के राजौरी गार्डन में युवक की हत्या



काम को लेकर थी टेंशन

पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. अब तक की जानकारी के मुताबिक, संदीप के पास कोई काम नहीं था और उनके डिप्रेशन में रहने की वजह भी यही बताई जा रही है. जब यह घटना हुई उस समय बाकी के परिवार के लोग भी घर के दूसरे हिस्से में मौजूद थे. ऐसे में पुलिस इस बात पर जांच-पड़ताल कर रही है कि किसी और को गोली चलने की आवाज क्यों नहीं आई?

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.