ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आग में से जवानों ने तिरंगे को निकाला बाहर, पेश की देशभक्ति की मिसाल - गाजियाबाद आग अपडेट

गाजियाबाद में बीती मंगलवार रात को कृष्णा विहार कुटी इलाके में आग को काबू में पा लिया गया है. इस हादसे के बीच देशभक्ति की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. दरअसल, दमकल और पुलिस विभाग ने भारत के तिरंगे को सुरक्षित बाहर निकाला.

soldiers pull out indian flag from fire at bhupura krishna vihar sluma area in ghazaiabad
आग से भारत के तिरंगे को जवानों ने निकाला बाहर
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 1:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीती रात कृष्णा विहार कुटी इलाके में लगी झुग्गियों की आग के मामले में देशभक्ति की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. भयंकर आग के बीच में से दमकल और पुलिस विभाग ने भारत के तिरंगे को सुरक्षित बाहर निकाला. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

आग में से जवानों ने तिरंगे को निकाला बाहर

'मेरी जान तिरंगा, मेरी शान तिरंगा'

जब भयंकर आग के बीच में से पुलिसकर्मियों और दमकल कर्मियों ने तिरंगे को सुरक्षित बाहर निकाला. उस समय का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि "मेरी जान तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा है". पुलिस और दमकल विभाग को लोग सलाम कर रहे हैं. दमकल और पुलिस की मदद से ही झुग्गीवासियों की जान भी बच पाई और उनके पुनर्वास की व्यवस्था भी की जा रही है.

बीती रात लगी थी आग

बीती रात लगी आग में सैकड़ों झुग्गियां जलकर खाक हो गई. आग में सिलेंडर ब्लास्ट की आवाजें भी आ रही थी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग नहीं बुझी थी. नोएडा से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई. स्थानीय पुलिस अधिकारी और दमकल के अधिकारी मौके पर घंटों मशक्कत में लगे रहे. सुबह जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इलाका भी काफी कन्जेस्टेड होने की वजह से लोगों को काफी मुश्किलें हो रही थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीती रात कृष्णा विहार कुटी इलाके में लगी झुग्गियों की आग के मामले में देशभक्ति की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. भयंकर आग के बीच में से दमकल और पुलिस विभाग ने भारत के तिरंगे को सुरक्षित बाहर निकाला. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

आग में से जवानों ने तिरंगे को निकाला बाहर

'मेरी जान तिरंगा, मेरी शान तिरंगा'

जब भयंकर आग के बीच में से पुलिसकर्मियों और दमकल कर्मियों ने तिरंगे को सुरक्षित बाहर निकाला. उस समय का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि "मेरी जान तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा है". पुलिस और दमकल विभाग को लोग सलाम कर रहे हैं. दमकल और पुलिस की मदद से ही झुग्गीवासियों की जान भी बच पाई और उनके पुनर्वास की व्यवस्था भी की जा रही है.

बीती रात लगी थी आग

बीती रात लगी आग में सैकड़ों झुग्गियां जलकर खाक हो गई. आग में सिलेंडर ब्लास्ट की आवाजें भी आ रही थी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग नहीं बुझी थी. नोएडा से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई. स्थानीय पुलिस अधिकारी और दमकल के अधिकारी मौके पर घंटों मशक्कत में लगे रहे. सुबह जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इलाका भी काफी कन्जेस्टेड होने की वजह से लोगों को काफी मुश्किलें हो रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.