नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीती रात कृष्णा विहार कुटी इलाके में लगी झुग्गियों की आग के मामले में देशभक्ति की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. भयंकर आग के बीच में से दमकल और पुलिस विभाग ने भारत के तिरंगे को सुरक्षित बाहर निकाला. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
'मेरी जान तिरंगा, मेरी शान तिरंगा'
जब भयंकर आग के बीच में से पुलिसकर्मियों और दमकल कर्मियों ने तिरंगे को सुरक्षित बाहर निकाला. उस समय का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि "मेरी जान तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा है". पुलिस और दमकल विभाग को लोग सलाम कर रहे हैं. दमकल और पुलिस की मदद से ही झुग्गीवासियों की जान भी बच पाई और उनके पुनर्वास की व्यवस्था भी की जा रही है.
बीती रात लगी थी आग
बीती रात लगी आग में सैकड़ों झुग्गियां जलकर खाक हो गई. आग में सिलेंडर ब्लास्ट की आवाजें भी आ रही थी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग नहीं बुझी थी. नोएडा से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई. स्थानीय पुलिस अधिकारी और दमकल के अधिकारी मौके पर घंटों मशक्कत में लगे रहे. सुबह जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इलाका भी काफी कन्जेस्टेड होने की वजह से लोगों को काफी मुश्किलें हो रही थी.