नई दिल्ली/गाजियाबाद: रविवार सुबह 7 बजे से ही पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लगा है. लोग जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन करते नजर आ रहे हैं. दुकानें बंद हैं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और सड़कें सूनी पड़ी हैं. लोग अपने परिवार के साथ घरों के अंदर समय बिता रहे है. कोरोना वायरस की जंग में पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा हुआ है.
कर्फ्यू के साथ प्रधानमंत्री ने रविवार शाम 5 बजे लोगों से घर की छत, बालकनी में और घर के दरवाजे, खिड़कियों पर आकर ताली, थाली बजाने की भी अपील की थी. गाजियाबाद में प्रधानमंत्री की अपील का पूरा असर देखने को मिल रहा है.
लोगों ने किया महामृत्युंजय जाप
एक तरफ गाजियाबाद वासियों ने घर की छत बालकनी घर दरवाजे पर आकर ताली और थाली बजाई तो, वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद की क्रॉसिंग टाउनशिप की कई सोसाइटी के हजारों लोगों ने एक साथ मिलकर अपनी-अपनी बालकनी में खड़े होकर शाम 5:00 बजे कोरोना वायरस को लेकर महामृत्युंजय का जाप किया और इस महामारी से छुटकारा पाने के लिए प्रार्थना की.