ETV Bharat / city

मुरादनगर: भगवान श्री कृष्ण की मनाई गई छठी, भंडारे का हुआ आयोजन

ईटीवी भारत को राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिलाध्यक्ष बॉबी पंडित ने बताया कि आज भगवान श्री कृष्ण की छठी के अवसर पर वह भंडारे का आयोजन करके इस महोत्सव को मना रहे हैं. बॉबी पंडित ने बताया कि श्री कृष्ण की छठी पर किए जाने वाले भंडारे में कच्चे खाने का वितरण किया जाता है.

Lord Sri Krishna celebrated sixth in Muradnagar
भंडारे का किया गया आयोजन
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 5:48 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: यूपी के मुरादनगर में आज भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव पर भंडारे का आयोजन किया. इस आयोजन में भगवान की पूजा करके लोगों में कढ़ी चावल को प्रसाद के रूप में विवरण किया गया.

भंडारे का किया गया आयोजन

बता दें कि जन्‍माष्‍टमी के छह द‍िन बात कन्‍हैयाजी की छठी मनाई जाती है. इस द‍िन भक्‍तजन व‍िध‍ि-व‍िधान से भगवान की पूजा करके कढ़ी-चावल बनाते हैं. इसके साथ ही कृष्‍णजी को पीले रंग के वस्‍त्र पहनाकर माखन-म‍िश्री का भोग लगाया जाता है. इसी को लेकर आज राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिलाध्यक्ष बॉबी पंडित ने भंडारे का आयोजन किया है.


ईटीवी भारत को राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिलाध्यक्ष बॉबी पंडित ने बताया कि आज भगवान श्री कृष्ण की छठी के अवसर पर वह भंडारे का आयोजन करके इस महोत्सव को मना रहे हैं. बॉबी पंडित ने बताया कि श्री कृष्ण की छठी पर किए जाने वाले भंडारे में कच्चे खाने का वितरण किया जाता है. जिसमें कढ़ी चावल बनाया जाता है. इसीलिए आज कढ़ी चावल के रूप में प्रसाद वितरण किया जा रहा है.

Lord Sri Krishna celebrated sixth in Muradnagar
भंडारे का किया गया आयोजन
हर साल किया जाता है भंडारे का आयोजनईटीवी भारत को हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण छठी पर हर साल बॉबी पंडित भंडारे का आयोजन करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान श्री कृष्ण के जन्म के 6 दिन बाद आज उनको नैहला धुला कर घर में पधारा जाएगा.

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: यूपी के मुरादनगर में आज भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव पर भंडारे का आयोजन किया. इस आयोजन में भगवान की पूजा करके लोगों में कढ़ी चावल को प्रसाद के रूप में विवरण किया गया.

भंडारे का किया गया आयोजन

बता दें कि जन्‍माष्‍टमी के छह द‍िन बात कन्‍हैयाजी की छठी मनाई जाती है. इस द‍िन भक्‍तजन व‍िध‍ि-व‍िधान से भगवान की पूजा करके कढ़ी-चावल बनाते हैं. इसके साथ ही कृष्‍णजी को पीले रंग के वस्‍त्र पहनाकर माखन-म‍िश्री का भोग लगाया जाता है. इसी को लेकर आज राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिलाध्यक्ष बॉबी पंडित ने भंडारे का आयोजन किया है.


ईटीवी भारत को राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिलाध्यक्ष बॉबी पंडित ने बताया कि आज भगवान श्री कृष्ण की छठी के अवसर पर वह भंडारे का आयोजन करके इस महोत्सव को मना रहे हैं. बॉबी पंडित ने बताया कि श्री कृष्ण की छठी पर किए जाने वाले भंडारे में कच्चे खाने का वितरण किया जाता है. जिसमें कढ़ी चावल बनाया जाता है. इसीलिए आज कढ़ी चावल के रूप में प्रसाद वितरण किया जा रहा है.

Lord Sri Krishna celebrated sixth in Muradnagar
भंडारे का किया गया आयोजन
हर साल किया जाता है भंडारे का आयोजनईटीवी भारत को हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण छठी पर हर साल बॉबी पंडित भंडारे का आयोजन करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान श्री कृष्ण के जन्म के 6 दिन बाद आज उनको नैहला धुला कर घर में पधारा जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.