नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद एसएसपी द्वारा बनाए गए एंटी स्नैचिंग सेल ने ट्रॉनिका सिटी पुलिस के साथ मिलकर स्नेचिंग के मोबाइल को ठिकाने लगाने वाले 6 बदमाशों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. जांच में पुलिस ने इनके पास से अट्ठारह मोबाइल फोन, डेस्कटॉप, सीपीयू, पेनड्राइव और सॉफ्टवेयर बरामद किए है.
ये भी पढ़ें: हाईवे पर शाम को करते थे चेन स्नैचिंग, मुठभेड़ के बाद एक गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक इस गिरोह के तीन सदस्य कासिम, अब्दुल और हाशिम रोड पर मोबाइल स्नेचिंग करते थे. गिरोह के अन्य तीन सदस्त स्नेचिंग के फोन का आईएमइआई नंबर बदल ठिकाने लगाते लगाते थे. आईएमईआई बदले हुए लूट के फोन को यह गिरोह अलग-अलग राज्यों से आए मजदूरों को चार से पांच हज़ार रुपये में बेच दिया करते थे.