नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली से सटे गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में 11वीं मंजिल से एक नाबालिग लड़की संदिग्ध हालत में गिर गई. बताया जा रहा है कि लड़की ने सुसाइड किया है. मामला ऑक्सी होम सोसायटी का है. नाबालिग लड़की का दिल्ली में उपचार चल रहा था. जानकारी के मुताबिक युवती का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
लड़की के गिरने की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, फिर भी शुरुआती दौर में इसे सुसाइड का मामला मानकर ही पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
वहीं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद जांच को आगे की दिशा मिल सकती है. लड़की का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि लड़की को क्या बीमारी थी. शुरुआती दौर में कहा जा रहा है कि लड़की की मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी.