ETV Bharat / city

राम मंदिर भूमि पूजन: 5100 दीपक से जगमग होगा श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर पूरे देश में तैयारियां शुरू हो गई है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. बता दें कि कल यहां 5100 दीपकों की रोशनी से पूरा मंदिर चमक उठेगा.

Shri Dudheshwar Nath Temple will be illuminated with 5100 lamps in ghaziabad
5100 दीपक से जगमग होगा श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 3:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. यहां कल 5100 दीपकों की रोशनी से पूरा मंदिर चमक उठेगा.

5100 दीपक से जगमग होगा श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर

इसके अलावा पूरे मंदिर प्रांगण में भी जगमग लाइटें जलेंगी. इस मामले में मंदिर के महंत नारायण गिरी का कहना है कि 500 साल बाद ये मौका आया है जब श्री राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. इस मौके पर पूरा देश जगमग होना चाहिए. मंदिर में आज सुबह से ही दीपक और लाइटिंग का कार्य शुरू हो चुका है.

रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा मंदिर

श्री महंत नारायण गिरी ने कहा कि रंगबिरंगी लाइटों से श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर को सजाने का इंतजाम किया गया है. रंग बिरंगी रोशनी से सराबोर मंदिर 5 अगस्त को, पूरे इलाके को जगमग कर देगा. विशेष रूप से तैयार किए गए दीपक मंदिर में पहुंच चुके हैं जिन्हें लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

देश भर के मंदिरों में पावन नजारा

श्री महंत नारायण गिरी ने बताया है कि देश भर के संत इसी तरह की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बुराई का अंत करके भगवान श्री राम जी वापस आए थे और उनके आने की खुशी में दीवाली मनाई गई थी. उसी तरह की दिवाली अब श्री राम मंदिर के शिलान्यास पर भी मनाई जाएगी और यह दिन काफी ऐतिहासिक होगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. यहां कल 5100 दीपकों की रोशनी से पूरा मंदिर चमक उठेगा.

5100 दीपक से जगमग होगा श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर

इसके अलावा पूरे मंदिर प्रांगण में भी जगमग लाइटें जलेंगी. इस मामले में मंदिर के महंत नारायण गिरी का कहना है कि 500 साल बाद ये मौका आया है जब श्री राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. इस मौके पर पूरा देश जगमग होना चाहिए. मंदिर में आज सुबह से ही दीपक और लाइटिंग का कार्य शुरू हो चुका है.

रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा मंदिर

श्री महंत नारायण गिरी ने कहा कि रंगबिरंगी लाइटों से श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर को सजाने का इंतजाम किया गया है. रंग बिरंगी रोशनी से सराबोर मंदिर 5 अगस्त को, पूरे इलाके को जगमग कर देगा. विशेष रूप से तैयार किए गए दीपक मंदिर में पहुंच चुके हैं जिन्हें लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

देश भर के मंदिरों में पावन नजारा

श्री महंत नारायण गिरी ने बताया है कि देश भर के संत इसी तरह की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बुराई का अंत करके भगवान श्री राम जी वापस आए थे और उनके आने की खुशी में दीवाली मनाई गई थी. उसी तरह की दिवाली अब श्री राम मंदिर के शिलान्यास पर भी मनाई जाएगी और यह दिन काफी ऐतिहासिक होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.