नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आपके घर में भी AC लगा है और आप एसी की ठंडक में सुकून से नींद का आनंद ले रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए. क्योंकि एसी की ठंडक जानलेवा हो सकती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया गाजियाबाद के पॉश एरिया राजनगर से. जहां एक कारोबारी के घर में एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया और पूरा घर जलकर खाक हो गया.
एसी ने पूरा घर तबाह कर दिया. गनीमत रही कि घर में उस वक्त सिर्फ एक महिला मौजूद थी. ये पूरा मामला राजनगर इलाके का है जहां एक कारोबारी के घर से लोगों ने धुआं उठते देखा. आग इतनी ज्यादा थी कि आग पर काबू पाने में काफी वक्त लग गया.
बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड को फोन करने के बाद भी काफी देर बाद गाड़ियां पहुंची तब तक पूरा घर जल चुका था.
एसी में हुआ शॉर्ट सर्किट
बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ था. जिसके बाद घर में आग लग गई. देखते-देखते घर के सभी अप्लायंसेज आग की चपेट में आ गए. आग लगने के वक्त घर में एक महिला अकेली थी जो किसी तरह से जान बचा कर भागी. आग लगने के बाद स्थानीय पुलिस भी आ गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बताया जा रहा है कि घर दिल्ली के खारी बावली के कारोबारी का है. जानकारी के मुताबिक AC की काफी वक्त से सर्विस नहीं हुई थी और पूरे दिन से AC चल रहा था. जिस वजह से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा प्रबल हो गया. ऐसे में बहुत जरूरी है कि अगर घर में एसी है तो उसका रखरखाव भी किया जाए. जरा सी लापरवाही बहुत बड़ा नुकसान कर सकती है.