ETV Bharat / city

लॉकडाउन: रमजान की सुनहरी फैनी के दुकानदार परेशान, नहीं आ रहे खरीदार - रमजान 2020

माह-ए-रमजान में रोजेदारों की पहली पसंद फैनी का कारोबार लॉकडाउन की वजह से सिमट सा गया है. फैनी और सेवइयों के दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते लोग घरों से कम निकल रहे है, इसीलिए उनकी फैनी नहीं बिक पा रही है. वहीं कुछ ऐसे लोग भी है, जिन्हें अभी खाना तक नसीब नहीं हो पा रहा है, वे फैनी कैसे खा पाएंगे.

shopkeepers facing crises
फैनी के दुकानदार हो रहे परेशान
author img

By

Published : May 14, 2020, 4:00 PM IST

नई दिल्ली: मुस्लिम समुदाय के माह-ए-रमजान में बरकत और नेमतों का महीना माना जाता है. रमजान के माह में घरों में कई लजीज तरह के खाने बनाये जाते है. ऐसे में रमजान के महीने में फैनी और सेवइयों की बाजार में काफी डिमांड होती हैं, इसका इस्तेमाल मुस्लिम लोग सेहरी में रोजा रखते समय करते है. यह लजीज होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होती है. जिसको खरीदने के लिए दुकानों पर काफी भीड़ देखी जाती है. लेकिन इस बार फैनी और सेवइयों के दुकानदारों के कैसे हालात हैं, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने दुकानदार से खास बातचीत की.

लॉकडाउन के चलते फैनी के दुकानदार हो रहे परेशान

फैनी लाने में हो रही परेशानी

ईटीवी भारत को फैनी के दुकानदार मोहसिन खान ने बताया कि इस बार फैनी का कारोबार बिल्कुल ठप पड़ गया है. क्योंकि लोगों के पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं है, ऐसे में वह फैनी कैसे खाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फैनी मेरठ में बनती हैं, जहां से उनको फैनी मुरादनगर लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

बिकती है 1 या 2 किलो

इसके साथ ही फैनी दुकानदार ने बताया कि पहले उनका फैनियों का एक बड़ा टोकरा दिन भर में बिक जाता था, लेकिन अब पूरे दिन में एक या दो किलो से ज्यादा फैनी नहीं बिक पाती है. क्योंकि लाॅकडाउन की वजह से पब्लिक बाजार में कम ही आती है. उनका कहना है कि इस बार फैनी काफी सस्ती भी है, इसके बावजूद भी खरीदार नहीं आ रहे हैं.

नई दिल्ली: मुस्लिम समुदाय के माह-ए-रमजान में बरकत और नेमतों का महीना माना जाता है. रमजान के माह में घरों में कई लजीज तरह के खाने बनाये जाते है. ऐसे में रमजान के महीने में फैनी और सेवइयों की बाजार में काफी डिमांड होती हैं, इसका इस्तेमाल मुस्लिम लोग सेहरी में रोजा रखते समय करते है. यह लजीज होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होती है. जिसको खरीदने के लिए दुकानों पर काफी भीड़ देखी जाती है. लेकिन इस बार फैनी और सेवइयों के दुकानदारों के कैसे हालात हैं, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने दुकानदार से खास बातचीत की.

लॉकडाउन के चलते फैनी के दुकानदार हो रहे परेशान

फैनी लाने में हो रही परेशानी

ईटीवी भारत को फैनी के दुकानदार मोहसिन खान ने बताया कि इस बार फैनी का कारोबार बिल्कुल ठप पड़ गया है. क्योंकि लोगों के पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं है, ऐसे में वह फैनी कैसे खाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फैनी मेरठ में बनती हैं, जहां से उनको फैनी मुरादनगर लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

बिकती है 1 या 2 किलो

इसके साथ ही फैनी दुकानदार ने बताया कि पहले उनका फैनियों का एक बड़ा टोकरा दिन भर में बिक जाता था, लेकिन अब पूरे दिन में एक या दो किलो से ज्यादा फैनी नहीं बिक पाती है. क्योंकि लाॅकडाउन की वजह से पब्लिक बाजार में कम ही आती है. उनका कहना है कि इस बार फैनी काफी सस्ती भी है, इसके बावजूद भी खरीदार नहीं आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.