नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में लॉकडाउन के चौथे चरण में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए कई प्रकार की छूट दी गई है. जिला प्रशासन ने गाजियाबाद में दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है. जिले में विभिन्न बाजारों के खोलने के लिए दिन निर्धारित किए गए हैं. साथ ही जिला प्रशासन ने तमाम व्यापारियों और दुकानदारों को निर्देशित किया है कि इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए व्यवसायिक गतिविधियों के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.
दुकानदारों के चेहरे पर छाई मायूसी
व्यापारी एवं दुकानदार जहां एक तरफ दुकानें खुलने से खुश नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ उनके चेहरे पर मायूसी छाई हुई है, क्योंकि करीब दो महीने के लंबे समय के बाद दुकानें तो खुल गई लेकिन ग्राहक नहीं है. दुकानदारों ने बताया कि दुकानें खुलने के बाद अभी भी ग्राहकों में कोरोना वायरस डर देखने को मिल रहा है. जिस कारण ग्राहक बाजार में आने से बच रहे हैं. दुकानें खुलने के बाद भी बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है और ग्राहक ना के बराबर हैं.
दुकानों में मौजूद मास्क और सैनिटाइजर
हालांकि, सिहानी गेट बाजार में दुकानदार जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करते नजर आए. एक तरफ दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बना रखे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मास्क, सैनिटाइजर और इंफ्रारेड टेंपरेचर मीटर की भी व्यवस्था दुकानों में कर रखी है जिससे कि हर आने वाले ग्राहक का टेंपरेचर देखा जा सके और यदि उसके पास मास्क ना हो तो उसको मास्क मुहैया कराया जा सके.