नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पॉलिथीन को लेकर बड़ा अभियान चलाया गया है. इसके मद्देनजर मोदीनगर इलाके में एसडीएम के आदेश के बाद पॉलिथीन में समान बेचने वालों पर बड़ी कार्यवाही की गई है. इस अभियान के तहत मोदीनगर के अलग-अलग इलाकों में 30 किलो पॉलिथीन बरामद की गई है और करीब एक लाख रुपये का जुर्माना दुकानदारों पर लगाया गया है.
बैन के बावजूद बाजार में है पॉलिथीन
उत्तर प्रदेश में पॉलिथीन को बैन हुए काफी वक्त हो चुका है लेकिन इसके बावजूद भी पॉलीथिन के इस्तेमाल की खबरें आती रहती हैं. प्रशासन का कहना है कि नियम तोड़ने वालों पर ऐसी ही कार्यवाही लगातार चलती रहेगी.
एसडीएम सौम्या पांडे की ने दिखाई सख्ती
मोदीनगर एसडीएम सौम्या पांडे का कहना है कि पॉलीथिन के इस्तेमाल की खबरें अभी भी मिल रही हैं. लेकिन पॉलिथीन में सामान बेचने वाले इस बात को पूरी तरह से समझ लें कि प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए तैयार है.
लोगों को होना चाहिए जागरूक
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पॉलिथीन में सामान लेने वाले लोगों को खुद भी जागरूक होना चाहिए और पॉलिथीन के इस्तेमाल से बचना चाहिए. पर्यावरण के लिए लोगों की जागरूकता महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकती है.