नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के बागपत की चंद्रो तोमर 'शूटर दादी' के नाम अपनी पहचान बना चुकी है. शूटर दादी रविवार को गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन पहुंची. वहां उन्होंने रॉयल किड्स स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बच्चों को शूटिंग के गुण सिखाए.
कार्यक्रम में शूटर दादी ने अपनी जिंदगी के सफर के बारे में बताया. जिससे प्रेरणा मिलती है कि जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. उम्र के आखरी पड़ाव में दीवारें कभी इंसान को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती.
'लड़ोगे तो बनोगे, डरोगे तो मरोगे'
करीब दो दर्जन से अधिक नेशनल चैंपियनशिप जीत चुकि शूटर दादी भारत के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली करोड़ों महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, शूटर दादी ने कहा कि लड़ोगे तो बनोगे, डरोगे तो मरोगे.