ETV Bharat / city

गाजियाबाद में नकली नाेट छापने वाले गैंग के सात बदमाश गिरफ्तार - गाजियाबाद नकली नाेट सात गिरफ्तार

अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और किसी दुकान से आपको 100 से लेकर 2000 तक का नोट दिया गया है तो सावधान हो जाएं. नोट नकली भी हो (Fake currency in NCR) सकता है. गाजियाबाद पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया, जिसने सनसनीखेज खुलासे किये.

जाली नोट
जाली नोट
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 6:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः कोतवाली नगर थाना क्षेत्र (Kotwali Nagar police station area) में शुक्रवार को पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर सात बदमाशाें को गिरफ्तार (ghaziabad fake currency seven arrested) किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6.5 लाख से अधिक के जाली नोट (ghaziabad fake currency found) और जाली नोट बनाने के उपकरण भी बरामद किये है. गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त अमन, आलम, रहबर, फुरकान, आजाद, यूनुस और सोनू के रूप में की गयी.

जानकारी की मुताबिक आजाद ने कुछ महीने पहले एक पेट्रोल पंप पर नोट के छुट्टे कराए थे. उन रुपयों में कुछ नोट जाली थे, लेकिन सभी जाली नोट बाजार में चल गए. इसके बाद आजाद के दिमाग में जाली नोट बनाने का आइडिया आया. उसने साेशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियाे से जानकारी इकट्ठा कर जाली नोट बनाने का काम सीख लिया. जिसके बाद आजाद ने सोनू और यूनुस के साथ जाली नोट छापने लगा.

जाली नोट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़.

इसे भी पढ़ेंः हवाला का पैसा लूट ले गए बदमाश, तहरीर के बाद पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार

आरोपियों ने मई 2021 में जाली नोट छापना शुरू (ghaziabad fake currency found) किया था. आरोपियाें ने बताया कि अब तक कुल 15 से 17 लाख कीमत की जाली नोटों की छपाई कर चुके हैं. जिसमें से तकरीबन 12 लाख रुपए के जाली नोटों को बाजार में उतार चुके हैं. आरोपी जाली नोटों की छपाई करते वक्त क्वालिटी का भी काफी ख्याल रखते थे. जिससे जाली नोटों की आसानी से पहचान ना हाे सके.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

इसे भी पढ़ेंः जीजा की बहन का बनाया फर्जी फेसबुक प्रोफाइल, अश्लील फोटो डालकर किये कमेंट

आरोपी एक हजार के असली नोटों के बदले में तीन हजार रुपए के जाली नोट देता था. इस पूरे अवैध धंधे में सप्लायर भी शामिल हैं जो कि 20% कमीशन पर काम करता था. पुलिस ने आरोपियों से छह लाख 59 हजार छह साै के जाली नोट बरामद किए हैं. इनमें 100, 200, 500 और 2000 के नोट शामिल हैं. आरोपियों के पास से नोट छापने के फर्मे, प्रिंटर, कटर और नोट छापने वाले कागज भी बरामद किए गए हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबादः कोतवाली नगर थाना क्षेत्र (Kotwali Nagar police station area) में शुक्रवार को पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर सात बदमाशाें को गिरफ्तार (ghaziabad fake currency seven arrested) किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6.5 लाख से अधिक के जाली नोट (ghaziabad fake currency found) और जाली नोट बनाने के उपकरण भी बरामद किये है. गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त अमन, आलम, रहबर, फुरकान, आजाद, यूनुस और सोनू के रूप में की गयी.

जानकारी की मुताबिक आजाद ने कुछ महीने पहले एक पेट्रोल पंप पर नोट के छुट्टे कराए थे. उन रुपयों में कुछ नोट जाली थे, लेकिन सभी जाली नोट बाजार में चल गए. इसके बाद आजाद के दिमाग में जाली नोट बनाने का आइडिया आया. उसने साेशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियाे से जानकारी इकट्ठा कर जाली नोट बनाने का काम सीख लिया. जिसके बाद आजाद ने सोनू और यूनुस के साथ जाली नोट छापने लगा.

जाली नोट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़.

इसे भी पढ़ेंः हवाला का पैसा लूट ले गए बदमाश, तहरीर के बाद पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार

आरोपियों ने मई 2021 में जाली नोट छापना शुरू (ghaziabad fake currency found) किया था. आरोपियाें ने बताया कि अब तक कुल 15 से 17 लाख कीमत की जाली नोटों की छपाई कर चुके हैं. जिसमें से तकरीबन 12 लाख रुपए के जाली नोटों को बाजार में उतार चुके हैं. आरोपी जाली नोटों की छपाई करते वक्त क्वालिटी का भी काफी ख्याल रखते थे. जिससे जाली नोटों की आसानी से पहचान ना हाे सके.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

इसे भी पढ़ेंः जीजा की बहन का बनाया फर्जी फेसबुक प्रोफाइल, अश्लील फोटो डालकर किये कमेंट

आरोपी एक हजार के असली नोटों के बदले में तीन हजार रुपए के जाली नोट देता था. इस पूरे अवैध धंधे में सप्लायर भी शामिल हैं जो कि 20% कमीशन पर काम करता था. पुलिस ने आरोपियों से छह लाख 59 हजार छह साै के जाली नोट बरामद किए हैं. इनमें 100, 200, 500 और 2000 के नोट शामिल हैं. आरोपियों के पास से नोट छापने के फर्मे, प्रिंटर, कटर और नोट छापने वाले कागज भी बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.