नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने आज कुछ घंटों के दौरान सात गैंगस्टर्स को पकड़ा. ये गिरफ्तारियां तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हुई है. मुरादनगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार दो बदमाशों को पकड़ा तो वहीं शहर कोतवाली इलाके से भी तीन गैंगस्टर पकड़े गए हैं. इसके अलावा विजयनगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 10-10 हजार रुपये के इनामी बदमाश बादशाह और सुरेश को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने चलाया ऑपरेशन
गाजियाबाद पुलिस ने आज ऑपरेशन गैंगस्टर चलाया. इसके तहत ही गिरफ्तारियां की गई हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक तरफ कोविड-19 की ड्यूटी में सभी पुलिसकर्मी लगे हैं, लेकिन अपराध का सफाया भी जरूरी है. ये गैंगस्टर लंबे समय से फरार चल रहे थे. इनकी तलाश में अलग-अलग टीमें लगा रखी थीं. विजयनगर से पकड़े गए दो इनामी बदमाशों ने खुलासा किया है कि वह लॉकडाउन में चोरियों का काम कर रहे थे और इसके बाद खाली मकानों में घुसकर वहां छुप जाया करते थे.
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान आपराधिक वारदातों में काफी कमी आई है, लेकिन शहर में लॉकडाउन 5 के दौरान लोगों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है.