नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान नकली सीमेंट का धंधा जोरों पर चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी की और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि नामी कंपनियों के पैकेट में नकली सीमेंट को पैक किया जा रहा था. ये काम मुरादनगर के पास जंगल में चल रहा था.
खराब सीमेंट पीसकर बनाया जा रहा था पैकेट
खराब सीमेंट पीसकर उसके पैकेट बनाए जा रहे थे और उन्हें एसीसी, जेके सुपर, अंबुजा सीमेंट जैसी ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर छापकर उनमें पैक किया जा रहा था. मुरादनगर पुलिस को जब सूचना मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची. मौके से सात आरोपी पकड़े गए हैं जिन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मामले में धारा 420 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
भारी मात्रा में नकली सीमेंट बरामद
आरोपियों से भारी मात्रा में नकली सीमेंट बरामद किया गया है. पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश करने में जुटी हुई है लेकिन हैरानी इस बात की है कि लॉकडाउन के दौरान इस तरह से नकली सीमेंट का गोरखधंधा चल रहा था. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि अब तक इन्होंने असली जैसे दिखने वाले नकली सीमेंट को कहां-कहां सप्लाई किया है.