ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सूटकेस में मिली युवती की लाश, धारा 302 के तहत पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - गाजियाबाद सूटकेस लाश केस

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीते 27 जुलाई एक महिला की लाश सूटकेस में मिली थी. इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. अब इस मामले में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

section 302 is filed in woman dead body found in suitcase in ghaziabad
सूटकेस में मिली लाश के मामले में पुलिस को मिला नया मोड़
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 11:29 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीती 27 जुलाई को जिस महिला की लाश सूटकेस में मिली थी, उस मामले में कल नया मोड़ आ गया था. मामले की जांच पुलिस ने दोबारा से शुरू कर दी है. मामले में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है.

सूटकेस में मिली लाश के मामले में पुलिस को मिला नया मोड़

परिवार ने दी झूठी जानकारी

पुलिस का कहना है कि 28 जुलाई को अलीगढ़ का एक परिवार गाजियाबाद आया था, जिन्होंने गलत सूचना पुलिस को दी थी. परिवार ने बताया था कि सूटकेस में मिली लाश उनकी बेटी वरीशा की है. लेकिन बुलंदशहर पुलिस से जानकारी मिली है कि वरीशा जिंदा है. वरीशा ने खुद इस बात की जानकारी पुलिस को दी है. गाजियाबाद पुलिस अब इस तथ्य पर भी जांच कर रही है कि वरीशा के परिवार ने क्यों गलत जानकारी पुलिस को देते हुए, सूटकेस में मिली लाश का अंतिम संस्कार किया था. साथ ही पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है कि सूटकेस में मिली लाश की पहचान हो पाए.


परिवार पर हो सकता मुकदमा

वरीशा के जिंदा होते हुए भी सूटकेस वाली लाश को वरीशा के परिवार ने अपनी बेटी की लाश बताया. वरीशा जिंदा लौट आई है. माना जा रहा है कि वरीशा के परिवार पर गलत जानकारी देने का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है. उनसे पूछताछ भी हो सकती है कि उन्होंने सूटकेस वाली लाश को अपनी बेटी की लाश क्यों बताया.

देखना ये होगा कि कब तक सूटकेस में मिली लाश की पुलिस पहचान कर पाती है. क्योंकि मामले में हुई चूक की वजह से अब तक सूटकेस में मिली युवती की लाश का सुराग काफी दूर चला गया है. सबसे पहले उस महिला की पहचान जरूरी है, और उसके बाद हत्यारों तक पहुंचना पुलिस के लिए बड़ा टारगेट है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीती 27 जुलाई को जिस महिला की लाश सूटकेस में मिली थी, उस मामले में कल नया मोड़ आ गया था. मामले की जांच पुलिस ने दोबारा से शुरू कर दी है. मामले में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है.

सूटकेस में मिली लाश के मामले में पुलिस को मिला नया मोड़

परिवार ने दी झूठी जानकारी

पुलिस का कहना है कि 28 जुलाई को अलीगढ़ का एक परिवार गाजियाबाद आया था, जिन्होंने गलत सूचना पुलिस को दी थी. परिवार ने बताया था कि सूटकेस में मिली लाश उनकी बेटी वरीशा की है. लेकिन बुलंदशहर पुलिस से जानकारी मिली है कि वरीशा जिंदा है. वरीशा ने खुद इस बात की जानकारी पुलिस को दी है. गाजियाबाद पुलिस अब इस तथ्य पर भी जांच कर रही है कि वरीशा के परिवार ने क्यों गलत जानकारी पुलिस को देते हुए, सूटकेस में मिली लाश का अंतिम संस्कार किया था. साथ ही पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है कि सूटकेस में मिली लाश की पहचान हो पाए.


परिवार पर हो सकता मुकदमा

वरीशा के जिंदा होते हुए भी सूटकेस वाली लाश को वरीशा के परिवार ने अपनी बेटी की लाश बताया. वरीशा जिंदा लौट आई है. माना जा रहा है कि वरीशा के परिवार पर गलत जानकारी देने का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है. उनसे पूछताछ भी हो सकती है कि उन्होंने सूटकेस वाली लाश को अपनी बेटी की लाश क्यों बताया.

देखना ये होगा कि कब तक सूटकेस में मिली लाश की पुलिस पहचान कर पाती है. क्योंकि मामले में हुई चूक की वजह से अब तक सूटकेस में मिली युवती की लाश का सुराग काफी दूर चला गया है. सबसे पहले उस महिला की पहचान जरूरी है, और उसके बाद हत्यारों तक पहुंचना पुलिस के लिए बड़ा टारगेट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.