नई दिल्ली: कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने लोनी तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना. जहां पर उनके द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराने का प्रयास किया गया. लोनी में कुल 81 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें से मौके पर 7 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया.
कुल 183 शिकायतें
सदर तहसील में उपजिलाधिकारी डीपी सिंह की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया. जिसमें कुल 35 शिकायतें दर्ज हुई. जिसमें से मौके पर 6 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया. मोदीनगर तहसील में उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया. जिसमें कुल 67 शिकायतें दर्ज हुई. जिसमें से मौके पर 5 का निस्तारण कर दिया गया. तीनों तहसीलों में कुल 183 शिकायतें दर्ज हुई. 18 शिकायतों का मौके पर संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण कराया गया.