नई दिल्ली/गाजियाबाद: त्योहारों पर लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग विशेष अभियान चला रहा है. जिसके तहत जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में नंदग्राम की दुकानों में छापामार कार्रवाई की गई है. जहां से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं.
दुकानों से लिए गए खाद्य पदार्थों के सैंपल
त्योहारों के मौसम में मिलावटखोर अपनी चांदी करने के लिए लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूकते हैं. जिसको लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने अलर्ट पर है. ऐसे में गाज़ियाबाद के नंदग्राम में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दुकानों में छापेमारी की है. जहां से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं.
कई दिनों से मिल रही थीं शिकायतें
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एन एन झा ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि नन्दग्राम और आसपास के इलाकों में नकली पनीर और मिठाइयों की बिक्री ज़ोरों शोरों पर की जा रही है. जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है. एन एन झा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में यह अभियान इसी तरह चलता रहेगा. यदि किसी प्रतिष्ठान पर मिलावटी खाद्य सामग्री पाई जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.