नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला सचिव ने भी सरकार को सुझाव दिए हैं. ईटीवी भारत पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला सचिव नितिन त्यागी ने सरकार को कोरोना वायरस की चेन तोड़ने का उपाय देते हुए कहा कि कोरोना वायरस को रोकने का एकमात्र उपाय लॉकडाउन है.
हालांकि, हम लॉकडाउन ज्यादा लंबे समय तक नहीं कर सकते, क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचता है. इसलिए संपूर्ण भारत देश में सोमवार से शुक्रवार तक हमारे बैंक, इंडस्ट्री, बाजार और अर्थव्यवस्था से जुड़े सभी संसाधन सुचारू रूप से चलते रहें और शनिवार, रविवार को पूर्ण रूप से कर्फ्यू रखा जाए.
स्थिगत की जाए परीक्षाएं
समाजवादी पार्टी की छात्र सभा से निवर्तमान प्रदेश सचिव मनीषा त्यागी ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि जिस प्रकार आज पूरा भारत देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है और उसके मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए वह सरकार से आग्रह करती है कि इस समय जितनी भी परीक्षाएं होनी हैं उनको स्थगित कर दिया जाए. साथ ही जो छात्र यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में पढ़ते हैं उनको पिछले मूल्यांकन के आधार पर आगे की कक्षाओं में प्रमोट कर दिया जाए. स्कूलों को अभी खोलने के आदेश ना दिए जाएं.
सरकार उठाए कठोर कदम
समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष विकास यादव ने सरकार को सुझाव दिया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए. अनावश्यक रूप से जो लोग घरों के बाहर आते हैं उन पर अंकुश लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो मजदूर शहरों से गांव की ओर पलायन कर गए हैं, उनको गांवों में ही रोजगार देने की व्यवस्था करनी चाहिए.