नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर कस्बे में कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने योगी सरकार के 5 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में कुछ भी ऐसा नहीं हुआ है जिसकी तारीफ की जाए. मुख्यमंत्री शून्य हैं या शून्य से नीचे हैं. बाकी जनता उनको इसके आधार पर ही विधानसभा चुनावों में सीट देंगी.
मुरादनगर से कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र यादव के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि यूपी विधानसभा चुनाव में उनका पहला मुद्दा राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का था. जिसको उन्होंने पहले ही पूरा कर दिया है. यूपी विधानसभा चुनावों में 40% महिलाओं को टिकट दिए गए हैं. उनको उम्मीद है कि 40% महिलाओं में से बहुत सारी महिलाएं चुनाव जीतकर आएंगी. जोकि उत्तर प्रदेश में एक सुशासन देंगी.
कांग्रेस पार्टी के 300 यूनिट मुफ्त बिजली के वादे पर मुख्यमंत्री के तंज को लेकर सलमान खुर्शीद का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में बड़े-बड़े डैम बने और बहुत अधिक बिजली घर बनाए गए. जिसके बाद अब हम ऐसी स्थिति में पहुंचे हैं. जहां बहुत से प्रांतों में अब बिजली की कोई कमी नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री या तो इतिहास जानते नहीं हैं या फिर वह इतिहास का दुरुपयोग कर रहे हैं.
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हुए हमले को लेकर सलमान खुर्शीद का कहना है कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई समर्थन नहीं कर सकता. लोकतंत्र में हिंसा एक बहुत ही दुखद बात है. ऐसे में किसी पर भी हिंसा होती है, चाहे वह हमारा हितैषी या विरोधी हो. उस पर हुई हिंसा का हम विरोध करते हैं. सलमान खुर्शीद ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो जनता पर लगे फर्जी मुकदमों को वापस लेंगे और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम करेंगे.
सलमान खुर्शीद का कहना है कि बहुत समय के बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में दर्ज की है. उनको उम्मीद है कि आने वाले समय में जो भी राजनीति होगी उसमें कांग्रेस पार्टी की विशेष भूमिका होगी. योगी सरकार के 5 सालों के कार्यकाल को लेकर उनका कहना है कि वह 5 सालों में दिखाई नहीं दिए है. लेकिन जनता के प्रति उनका बुरा व्यवहार दिखाई दिया है. हां अगर इसके अलावा कोई और पॉजिटिव चीज दिखाई देती तो वह इस चीज के लिए उनको बधाई जरूर देते. वह मानते हैं कि मुख्यमंत्री शून्य हैं या फिर शून्य से नीचे हैं. यह मानकर जनता उनको नंबर देगी.
इसे भी पढ़ें : 'मोदी जी ने धोखा खाया है, या मोदी जी... को धोखा दिया गया है..., बता दें'
माफियाओं की संपत्ति जब्त करने के साथ उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलवाने के सवाल पर सलमान खुर्शीद का कहना है कि उनको पता है 30 सालों से उत्तर प्रदेश में माफिया कौन है. कभी माफिया उनके साथ बैठते हैं कभी उनके मंत्री बनते हैं और कभी वह माफियाओं का सहयोग करते हैं, लेकिन जिसको वह पसंद नहीं करते उस पर कार्रवाई करते हैं.