नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हाईवे पर खतरा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में नेशनल हाईवे 9 के पास से फिर चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक निजी कंपनी के सेफ्टी हेड के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है.
नेशनल हाईवे पर लिफ्ट पड़ी भारी
बताया जा रहा है कि यह सेफ्टी हेड रात के समय अपने घर जाने के लिए NH-9 के पास सार्वजनिक वाहन का इंतजार कर रहा था. वाहन न मिलने के कारण देर रात एक गाड़ी में जा रहे कुछ लड़कों ने उसे लिफ्ट ऑफर की. रात की वजह से उसने लिफ्ट ले ली.
जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने काफी देर तक सेफ्टी हेड को सड़को पर गाड़ी से घुमाया और उससे लूटपाट की. यही नहीं सेफ्टी हेड को एटीएम पर भी ले जाया गया. वहां से उसके एटीएम कार्ड से हजारों की नगदी निकलवाई गई. इसके बाद मारपीट करके उसे रोड पर फेंक दिया गया.
हाइवे पर बढ़ा खतरा
गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह बातचीत में खुद इस बात को मानते हैं कि लूटपाट की घटनाओं में हाईवे बहुत खतरनाक हो गए हैं. नोएडा और गाजियाबाद में लगातार इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. जिसको लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की गई है.
बता दें कि कुछ महीने पहले भी एक मामला सामने आया था. जिसमें हाईवे पर ऑटो वालों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की और सूनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट की. उस समय भी कुछ आरोपियों को पकड़ा गया था. बावजूद इसके हाइवे पर लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं