नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वैशाली में कोरोना वायरस से निजात के लिए कामना की गई और इस दौरान आयुर्वेदिक यज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के सभी लोग शामिल हुए. यज्ञ को आयोजित करने वाली साध्वी का दावा है कि आयुर्वेदिक तरीकों से कोरोना वायरस को दूर भगाया जा सकता है.
गाजियाबाद में आयुर्वेदिक यज्ञ का आयोजन आयुर्वेदिक सामग्री से किया गया यज्ञवैशाली इलाके के एक आश्रम में आयोजित इस यज्ञ में सिर्फ आयुर्वेदिक सामग्री का इस्तेमाल किया गया. लोगों ने इसी सामग्री से आहुति भी दी. साध्वी कंचन गिरि का कहना है कि इस यज्ञ में जिस आयुर्वेदिक सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, उससे कोरोना वायरस को दूर भगाया जा सकता है. नीम, आंवला, इलाइची, लोंग समेत अन्य आयुर्वेदिक सामग्री का इस्तेमाल किया गया.
हर घर में हो यज्ञयज्ञ को आयोजित करने वाले लोगों का कहना है कि इस तरह का छोटा हवन यज्ञ हर घर में हो, तो कोरोना वायरस के खतरे को हर घर से दूर किया जा सकता है. हवन से निकलने वाला पवित्र धुआं कोरोनावायरस को खत्म कर देता है.
लोगों ने लिया प्रण
लोगों ने यज्ञ के दौरान प्रण लिया की कोरोना वायरस से संबंधित सभी सावधानियां बरतेंगे. उनका ये भी कहना है कि अपने अपने घर में इस तरह के आयुर्वेदिक यज्ञ का आयोजन करेंगे. साथ ही प्रार्थना भी की गई कि देश और दुनिया को कोरोनावायरस के खतरे से मुक्ति मिले.