नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बदमाश लूट, चोरी और हत्या की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं.
ताजा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है जहां देर रात बदमाशों ने सभासद को गोली मार दी.
घायल सभासद अस्पताल में भर्ती
सभासद को गोली लगने के बाद उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला गोविंदपुरी इलाके का है. घायल सभासद रवि कुमार नाइट वॉक से वापस लौट रहे थे, जब उन पर हमला हुआ.
एसपी देहात नीरज कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. गोली लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद सभासद को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. तहरीर के आधार पर संबंधित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि गाजियाबाद में सोमवार देर शाम किराना मंडी में कुछ बदमाशों ने हार्डवेयर कारोबारी पर ताबड़तोड़ दो गोलियां मार, उनके 2 लाख रूपये लूट लिए थे. इसके अलावा डॉक्टर से चेन स्नेचिंग की वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया था. एक के बाद एक हो रहे ताबड़तोड़ क्राइम की वजह से गाजियाबाद जिले के लोग दहशत में है.