ETV Bharat / city

योगी 'राज' में बेलगाम बदमाश! सभासद को मारी गोली, हालत गंभीर

author img

By

Published : May 14, 2019, 11:13 AM IST

Updated : May 14, 2019, 12:03 PM IST

गाजियाबाद के मोदीनगर में बदमाशों ने सभासद को गोली मारी और फरार हो गए. जिसके बाद सभासद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मोदीनगर में सभासद को मारी गोली

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बदमाश लूट, चोरी और हत्या की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं.

मोदीनगर में सभासद को मारी गोली

ताजा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है जहां देर रात बदमाशों ने सभासद को गोली मार दी.

घायल सभासद अस्पताल में भर्ती
सभासद को गोली लगने के बाद उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला गोविंदपुरी इलाके का है. घायल सभासद रवि कुमार नाइट वॉक से वापस लौट रहे थे, जब उन पर हमला हुआ.

मोदीनगर घटना के बारे में बताते हुए नीरज कुमार

एसपी देहात नीरज कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. गोली लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद सभासद को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. तहरीर के आधार पर संबंधित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि गाजियाबाद में सोमवार देर शाम किराना मंडी में कुछ बदमाशों ने हार्डवेयर कारोबारी पर ताबड़तोड़ दो गोलियां मार, उनके 2 लाख रूपये लूट लिए थे. इसके अलावा डॉक्टर से चेन स्नेचिंग की वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया था. एक के बाद एक हो रहे ताबड़तोड़ क्राइम की वजह से गाजियाबाद जिले के लोग दहशत में है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बदमाश लूट, चोरी और हत्या की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं.

मोदीनगर में सभासद को मारी गोली

ताजा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है जहां देर रात बदमाशों ने सभासद को गोली मार दी.

घायल सभासद अस्पताल में भर्ती
सभासद को गोली लगने के बाद उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला गोविंदपुरी इलाके का है. घायल सभासद रवि कुमार नाइट वॉक से वापस लौट रहे थे, जब उन पर हमला हुआ.

मोदीनगर घटना के बारे में बताते हुए नीरज कुमार

एसपी देहात नीरज कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. गोली लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद सभासद को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. तहरीर के आधार पर संबंधित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि गाजियाबाद में सोमवार देर शाम किराना मंडी में कुछ बदमाशों ने हार्डवेयर कारोबारी पर ताबड़तोड़ दो गोलियां मार, उनके 2 लाख रूपये लूट लिए थे. इसके अलावा डॉक्टर से चेन स्नेचिंग की वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया था. एक के बाद एक हो रहे ताबड़तोड़ क्राइम की वजह से गाजियाबाद जिले के लोग दहशत में है.



---------- 

गाजियाबाद में 24 घंटे में ताबड़तोड़ क्राइम हुआ है। ताजा मामला सभासद से जुड़ा हुआ है जिन को गोली मार दी गई है।

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में देर रात सभासद को गोली मार दी गई। और उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला गोविंदपुरी इलाके का है जहां पर सभासद रवि कुमार नाइट वॉक से वापस लौट रहे थे। और उनकी स्कूटी पर फायर कर दिया गया। सभासद रवि कुमार के पैर में गोली लगी। गोली मारने वालों का कोई सुराग नहीं है।गाजियाबाद में ताबड़तोड़ वारदातें हो रही है जिससे जिला थर्रा गया है।


सभासद को गोली मारे जाने के मामले में एसपी देहात नीरज कुमार का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। गोली लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद सभासद को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तहरीर के आधार पर संबंधित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


वही आपको याद दिला दें कि गाजियाबाद में बीती देर शाम किराना मंडी में हार्डवेयर कारोबारी को गोली मार कर लूट कर ली गई थी। इसके अलावा डॉक्टर से चेन स्नेचिंग की वारदात का सीसीटीवी सामने आया। तो वही वसुंधरा इलाके में लड़की की संदिग्ध मौत हो गई। जिसमें हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। एक के बाद एक हो रहे ताबड़तोड़ क्राइम की वजह से गाजियाबाद जिले के लोग दहशत में है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो लगातार हो रहे ताबड़तोड़ अपराध से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
Last Updated : May 14, 2019, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.