नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान नेता राकेश टिकैत और बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बीच चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोनी के सिरोली गांव में रविवार को विधायक के पक्ष में एक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत पर झूठ बोलने का आरोप लगाया गया. पंचायत में अल्टीमेटम दिया गया है कि राकेश टिकैत को विधायक से माफी मांगी चाहिए. नहीं तो दादरी में 10 लाख लोगों की महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.
बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आंदोलन बदनाम करने के लिए किसानों के बीच गुंडे भेजे थे. यहीं नहीं राकेश टिकैत ने कहा था कि नंदकिशोर गुर्जर खुद भी आंदोलन स्थल पर पहुंचे थे, जबकि विधायक नंदकिशोर गुर्जर इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं.
आरोप साबित हुए तो छोड़ दूंगा राजनीति
बता दें कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि जो आरोप राकेश टिकैत उन पर लगा रहे हैं, अगर वह साबित हो जाते हैं, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. नंदकिशोर गुर्जर ने बार-बार कहा है कि वह ना तो किसान आंदोलन में गए और ना ही उन्होंने किसी व्यक्ति को वहां पर भेजा.
पंचायत में रहे सर्व समाज के लोग
नंदकिशोर गुर्जर की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पंचायत में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे. विधायक का कहना है कि सभी लोग राकेश टिकैत के खिलाफ एकजुट हो रहे हैंजो आगामी पंचायत का हिस्सा बनेंगे.