नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा में आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा हुई. जनसभा में राजनाथ सिंह के पहुंचने से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं में पुलिस में जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस वालों के साथ अभद्र व्यवहार किया.
बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री के लिए पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आम लोगों की चेकिंग की जा रही थी. इसी बीच कुछ कार्यकर्ता घेराबंदी को तोड़ने लगे. पुलिस के मना करने पर उन्होंने पुलिस के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी.
गाजियाबाद पहुंचे राजनाथ सिंह
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह गाजियाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जनरल वीके सिंह के समर्थन में आज खोड़ा पहुंचे. उनके पहुंचने से पहले बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
तबादला कराने की दी धमकी
इस नोकझोंक का कारण पुलिसकर्मियों द्वारा कार्यकर्ताओं की जांच करना बताया जा रहा है. नोकझोक के दौरान कार्यकर्ता पुलिस अधिकारियों के तबादले कराने की भी धमकी दे रहे थे.
नोकझोक के दौरान कई कार्यकर्ता पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे, जिसके बाद कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ा गया.