ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ रोड पर सड़क हादसा, 1 बच्चे की मौत 3 घायल - Child died in road accident Ghaziabad

गाजियाबाद जिले के मोदी नगर इलाके में दिल्ली-मेरठ रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जबकि एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road accident on Delhi-Meerut road in Ghaziabad
दिल्ली-मेरठ रोड पर सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 10:10 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के मोदी नगर इलाके में भयंकर सड़क हादसा हो गया. जिसमें 3 लोग घायल हो गए और एक बच्चे की मौत हो गई. हादसा दिल्ली-मेरठ रोड पर हुआ है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार गाड़ी गलत दिशा से आ रहे कैंटर से जा टकराई. हादसा इतना जोरदार था कि जबरदस्त आवाज आई और गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं गाड़ी में सवार घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हादसे में एक महिला और दो पुरुषों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि 13 साल के मासूम बच्चे की इस हादसे में मौत हो गई.

दिल्ली-मेरठ रोड पर सड़क हादसा



तेज रफ्तार फिर बनी मौत का कारण
जानकारी के मुताबिक दोनों ही वाहनों की रफ्तार काफी ज्यादा थी. जिसे गाड़ी सवार नियंत्रित नहीं कर पाया. वहीं मामले में कैंटर की भी गलती बताई जा रही है. घटना के बाद एक हंसता खेलता परिवार अस्पताल पहुंच गया. पुलिस ने घायलों के परिवार को भी मामले की जानकारी दे दी है. एनसीआर में हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसमें से अधिकतर मामले तेज रफ्तार पर नियंत्रण नहीं हो पाने से होते हैं.

कैंटर का ड्राइवर हिरासत में
आरोपी कैंटर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और उसका मेडिकल करवाया जा रहा है. मेडिकल करवाने से ही पता चलेगा कि कहीं कैंटर का ड्राइवर नशे में तो नहीं था. गाड़ी चला रहे व्यक्ति का भी मेडिकल होगा. हादसे के बाद दिल्ली मेरठ रोड पर भयंकर जाम लग गया, जिसे खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के मोदी नगर इलाके में भयंकर सड़क हादसा हो गया. जिसमें 3 लोग घायल हो गए और एक बच्चे की मौत हो गई. हादसा दिल्ली-मेरठ रोड पर हुआ है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार गाड़ी गलत दिशा से आ रहे कैंटर से जा टकराई. हादसा इतना जोरदार था कि जबरदस्त आवाज आई और गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं गाड़ी में सवार घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हादसे में एक महिला और दो पुरुषों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि 13 साल के मासूम बच्चे की इस हादसे में मौत हो गई.

दिल्ली-मेरठ रोड पर सड़क हादसा



तेज रफ्तार फिर बनी मौत का कारण
जानकारी के मुताबिक दोनों ही वाहनों की रफ्तार काफी ज्यादा थी. जिसे गाड़ी सवार नियंत्रित नहीं कर पाया. वहीं मामले में कैंटर की भी गलती बताई जा रही है. घटना के बाद एक हंसता खेलता परिवार अस्पताल पहुंच गया. पुलिस ने घायलों के परिवार को भी मामले की जानकारी दे दी है. एनसीआर में हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसमें से अधिकतर मामले तेज रफ्तार पर नियंत्रण नहीं हो पाने से होते हैं.

कैंटर का ड्राइवर हिरासत में
आरोपी कैंटर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और उसका मेडिकल करवाया जा रहा है. मेडिकल करवाने से ही पता चलेगा कि कहीं कैंटर का ड्राइवर नशे में तो नहीं था. गाड़ी चला रहे व्यक्ति का भी मेडिकल होगा. हादसे के बाद दिल्ली मेरठ रोड पर भयंकर जाम लग गया, जिसे खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.