ETV Bharat / city

गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा, पांच घायल - delhi meerut expressway

गाजियाबाद में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए. घायलों का उपचार चल रहा है.

भयंकर सड़क हादसा
भयंकर सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 10:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नेशनल हाईवे नौ पर भयंकर सड़क हादसा हुआ है. यहां पर एक डंपर ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली जाकर भरे हुए ऑटो से जा टकराई, जिसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए हैं. अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हदासे के बाद हाईवे पर जाम भी लग गया था, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने खुलवाया. दो घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे वे पर तेज रफ्तार डंपर दिल्ली की तरफ बढ़ रहा था. उसी दौरान आगे चल रहे सरिये से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में उसने जोरदार टक्कर मार दी. ट्रैक्टर ट्रॉली जाकर आगे चल रहे ऑटो से जा टकराई. इसमें कई यात्री सवार थे. गनीमत यह रही कि सरिये से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे के निचले हिस्से में नहीं गिरी. नहीं तो हादसा और खतरनाक हो सकता था. इस बीच ऑटो के भी परखच्चे उड़ गए. हालांकि, सभी लोग गंभीर हैं, जिनमें से दो की हालत नाजुक है. जिन्हें दिल्ली के अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा

इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक की मौत, तीन घायल

हादसा शाम के समय हुआ, जिसके बाद डंपर के ड्राइवर ने भागने की कोशिश की. हालांकि उसे पकड़ लिया गया है और उसका मेडिकल कराया जा रहा है. मामूली रूप से वह भी घायल हुआ है. मेडिकल से यह पता चल पाएगा कि कहीं वह नशे में तो नहीं था. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की साइड वाली लेन पर भी स्पीड को नियंत्रित रखने के लिए कई जगह साइन बोर्ड लगे हुए हैं, लेकिन यहां पर लोग नियमों की अनदेखी करते हैं. ऐसे में कई हादसे हो जाते हैं. ट्रैफिक पुलिस बार-बार एडवाइजरी जारी करती है और लोगों को समझाती है. मगर लोग नियमों को नहीं मानते हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नेशनल हाईवे नौ पर भयंकर सड़क हादसा हुआ है. यहां पर एक डंपर ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली जाकर भरे हुए ऑटो से जा टकराई, जिसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए हैं. अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हदासे के बाद हाईवे पर जाम भी लग गया था, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने खुलवाया. दो घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे वे पर तेज रफ्तार डंपर दिल्ली की तरफ बढ़ रहा था. उसी दौरान आगे चल रहे सरिये से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में उसने जोरदार टक्कर मार दी. ट्रैक्टर ट्रॉली जाकर आगे चल रहे ऑटो से जा टकराई. इसमें कई यात्री सवार थे. गनीमत यह रही कि सरिये से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे के निचले हिस्से में नहीं गिरी. नहीं तो हादसा और खतरनाक हो सकता था. इस बीच ऑटो के भी परखच्चे उड़ गए. हालांकि, सभी लोग गंभीर हैं, जिनमें से दो की हालत नाजुक है. जिन्हें दिल्ली के अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा

इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक की मौत, तीन घायल

हादसा शाम के समय हुआ, जिसके बाद डंपर के ड्राइवर ने भागने की कोशिश की. हालांकि उसे पकड़ लिया गया है और उसका मेडिकल कराया जा रहा है. मामूली रूप से वह भी घायल हुआ है. मेडिकल से यह पता चल पाएगा कि कहीं वह नशे में तो नहीं था. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की साइड वाली लेन पर भी स्पीड को नियंत्रित रखने के लिए कई जगह साइन बोर्ड लगे हुए हैं, लेकिन यहां पर लोग नियमों की अनदेखी करते हैं. ऐसे में कई हादसे हो जाते हैं. ट्रैफिक पुलिस बार-बार एडवाइजरी जारी करती है और लोगों को समझाती है. मगर लोग नियमों को नहीं मानते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.